पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश की जिला शाखा बुरहानपुर ने मनाया शिक्षक दिवस
बुरहानपुर/शिक्षक दिवस के पावन अवसर एवं पावन पर्व पर पेंशनर्स एसोसिएशन म, प्र की जिला शाखा बुरहानपुर के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का गरीमा मय सम्मान सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जनपद पंचायत भवन बुरहानपुर में पेंशनर्स एसोसिएशन के सभी सेवा निवृत्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं लगभग ६०का शाम ४.०० बजे गरीमा मय एवं बड़े हर्ष उल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया एवं सभी सेवा निवृत्त शिक्षक और शिक्षिकाओं को बधाई देकर उन का पुष्प गुच्छ से स्वागत सम्मान कर गिफ्ट भेंट किया गया,तद उपरान्त स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम डा सर्व पिल्ले राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। पश्चात मंच आसीन विशेष अतिथिगण का श्री रविन्द्र महाजन जी जिला शिक्षा अधिकारी, श्री विठ्ठल बाविसकर जी, वरिष्ठ शिक्षक, श्री सैय्यद शेहजाद अली प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ का सादर सत्कार पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के समस्त सेवा निवृत्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का अतिथियों द्वारा पुष्प गुच्छ व गिफ्ट देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष श्री अता उल्ला खान, सचिव श्री उमेश तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री राम दास सगरे तथा सभी पेंशनर्स सदसय उपस्थित थे कार्यक्रम में संगठन का परिचय जिला अध्यक्ष श्री अता उल्ला खान द्वारा दिया गया एवं आभार सचिव श्री उमेश तिवारी द्वारा माना गया।
संलग्न, कार्यक्रम के फोटो एवं विडियो
कोई टिप्पणी नहीं