वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा थाना कोतवाली के नवागत थाना प्रभारी श्री सोलंकी से सप्रेम भेंट कर पुष्प गुच्छ से सम्मान किया।
बुरहानपुर। वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के बेनर तले व जिलाध्यक्ष उमेश जंगाले के नेतृत्व में दर्जनभर पत्रकारों द्वारा थाना कोतवाली के नवागत थाना प्रभारी श्री सीताराम सोलंकी से सप्रेम भेंट कर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री सोलंकी ने कहा कि मीडिया और प्रशासन को जनहित के कार्यों मे साथ मिलकर अपनी अहम भूमिका निभाना हैं, उन्होंने कहा कि वह सदेव निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के साथ हैं। जिलाध्यक्ष उमेश जंगाले ने कहा कि वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन सदेव प्रशासन के साथ हैं, उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर जनहितैषी कार्यों को करना है। इस दौरान उपाध्यक्ष नौशाद नूर, शकील खान, सह सचिव एजाज खान, कलीम खान, कोषाध्यक्ष अनिल महाजन बहादरपुर ब्लाक अध्यक्ष विनोद लौंढे कार्यकारिणी सदस्य में साजिद खान, मोहम्मद शबीर व आदि पत्रकार मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं