A description of my image rashtriya news कुरीतियां मिटाने के लिए जागरूक 75 जिले पैदल चलकर बुरहानपुर के गांव-गांव पहुंच रहा बंजारा संत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कुरीतियां मिटाने के लिए जागरूक 75 जिले पैदल चलकर बुरहानपुर के गांव-गांव पहुंच रहा बंजारा संत

 


खकनार/बंजारा समाज का एक संत तीन राज्यो से घूमकर अब मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रवेश कर

बंजारा समाज के लोगो की बैठक कर सामाजिक इतिहास,सामाजिक पौषाक,बोली भाषा,नशामुक्ति सहित संत सेवालाल महाराज के संदेश के माध्यम से जागरूक कर रहे है।

तेलंगाना राज्य के संगारेड्डी जिले के रहने वाले श्री जगदीश्वर नंद महाराज अपने आश्रम से सितंबर 2020 से निकले थे।वह 24 महीनों में तीन राज्य तेलंगाना,कर्नाटक ओर महाराष्ट्र के 75 जिले में घूमकर चौथे राज्य मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में प्रवेश किया है।महाराज जगदीश्वर जिले में पिछले 10 दिनों से पैदल चलकर अपने अनुयायी के साथ समाज के 10 गांवो में समाजजनों से मिलकर बंजारा समाज के आराध्य संत सेवालाल महाराज ओर जगदम्बा माता के वचन देकर मंदिर बनवाने का उपदेश दे रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.