A description of my image rashtriya news रोड गड्ढों में या गड्ढे रोड में तब्दील हो गए रोडो पर मुरूम चुरी डालकर लीपापोती हो रही है सरकार रोडो पर से नजर हटा कर अनदेखा कर रही है - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रोड गड्ढों में या गड्ढे रोड में तब्दील हो गए रोडो पर मुरूम चुरी डालकर लीपापोती हो रही है सरकार रोडो पर से नजर हटा कर अनदेखा कर रही है

 


बुरहानपुर जिला गड्ढों का दुर्घटनाओं का जानलेवा सड़कों का जिले को बदनाम करने का काम हो चुका है......

सरकार पर लगाया निशाना जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय रघुवंशी....

जिला बुरहानपुर के रोड जर्जर हो चुके जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है ऐसा लगता है की रोड गड्ढों में या गड्ढे रोड में तब्दील हो गए रोडो पर मुरूम चुरी डालकर लीपापोती हो रही है सरकार रोडो पर से नजर हटा कर अनदेखा कर रही है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है दूसरी ओर लालबाग का पारस टॉकीज रोड भी जर्जर हो चुका है जिस का नवीनीकरण होना बहुत जरूरी है कॉलोनी और नगर मैं इन गड्ढों से रहवासी परेशान है जिससे अपने अपने घरों के सामने खरवा डालते दिखाई दे रहे हैं...

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.