A description of my image rashtriya news देश-व्यापी समरसता यात्रा 7 सितंबर को बुरहानपुर में - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

देश-व्यापी समरसता यात्रा 7 सितंबर को बुरहानपुर में

बुरहानपुर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग, सामाजिक समरसता एवं इतिहास संरक्षण को लेकर 9 अगस्त से प्रारंभ हुई देशव्यापी रथ-यात्रा विभिन्न राज्यों से होते हुए 7सितंबर बुरहानपुर पहुंची जिसमें सर्वप्रथम श्री नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाने पर स्वागत किया गया दोपहर 4:00 बजे ठाकुर नवल सिंह शुगर फैक्ट्री का भ्रमण अतिथि द्वारा किया जाएगा तत्पश्चात विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के निवास स्थान पर स्वल्पाहार करने के पश्चात प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है उसके बाद निमाड़ के लाडले नेता स्वर्गीय ठाकुर शिव कुमार सिंह जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा तत्पश्चात शाहपुर में स्वर्गीय नंदू भैया की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा उसके पश्चात मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय सांसद ठाकुर नंदकुमार सिंह चौहान साहब के घर शोक व्यक्त करने अतिथि जाएंगे। एवं स्वर्गीय नंदू भैया की स्मृति में शासकीय नंदकुमार सिंह चौहान हॉस्पिटल में मरीजों को खाना वितरित करने अतिथि जाएंगे रात्रि विश्राम अंबिका होटल पर किया जाएगा जिसमें समाज बंधुओं से मुलाकात कर चर्चा कर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी इसके पश्चात सुबह रैली खामगांव महाराष्ट्र रवाना होगीबैठक में अ.भा. क्षत्रिय महासभा श्री अखंड भारत के महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक को समाज बंधुओ ने संबोधित किया एवं रथ-यात्रा को समाज सहित बड़ी संख्या में चतुर्वर्ण जातियों को संगठित कर सफल बनाने की अपील की गई । बताया कि आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर यह तीसरी देशव्यापी रथ-यात्रा है, इससे पूर्व 2010 एवं 2017 में भी इस प्रकार रथ-यात्रा निकाली गई थी, परिणाम-स्वरूप सरकार ने 10 % आरक्षण आर्थिक आधार पर सवर्णों को देने का निर्णय लिया । यह भी जानकारी दी गई कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के गरीब वर्ग को भी वर्तमान आरक्षण का लाभ पूरी तरह नहीं मिल पा रहा है तथा जातिगत आरक्षण से जातियों में वैमनस्यता बढ़ने के कारण देश की एकता और अखंडता को खतरा हो गया है । आर्थिक आधार पर आरक्षण होने से सभी गरीब देश-वासियों को इसका लाभ मिल सकेगा । एवं प्रधानमंत्री जी के सबका साथ सबका विकास के आधार को भी तभी बल मिल सकेगा जब जातिगत आरक्षण समाप्त होकर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू होगा तभी सबका विकास संभव होगा । । ततपश्चात बुरहानपुर विधायक नगर जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर-निगम पार्षद एवं युवा मोर्चा के चुने हुए पदाधिकारियों का शाल-श्रीफल एवं केशरिया दुपट्टे से सम्मान किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.