ग्राम बंभाड़ा मे जनहितैषी योजनाओ को लेकर मित वेलफेयर सोसायटी द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को पत्र प्रेषित कर समस्याओ के निराकरण करने कि मांग
बुरहानपुर। ग्राम बंभाड़ा मे जनहितैषी योजनाओ को लेकर मित वेलफेयर सोसायटी द्वारा
ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को पत्र प्रेषित कर समस्याओ के निराकरण करने कि मांग करते
हुए मित वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मिलींद तलेकर ने बताया कि ग्राम बंभाडा शाहपुर,
मोहद, धामणगांव जाने वाले सडक मार्ग के दोनों ओर कि साईट पट्टीयो की साफ सफाई एवं
स्टेट लाईट लगाई जाए ताकी मोहद, धामणगांव, बंभाडा से दर्जनों कि संख्या मे युवा
ग्रामीण अपने परीवार के पालन पोषन को लेकर बुरहानपुर कि और मजदूरी के लिए जाते है
और वहा से रात बै रात घर आते है उनके साथ कोई जनहानी या दुर्घटना ना हो इसलिए यह
समस्या के निराकरण को लेकर सरपंच सचिव को पत्र प्रेषित कर जल्द से जल्द सडक मार्ग
पर स्टेट लाईट लगाई जाए ताकी ग्रामीणो को रात बै रात इन सडक मार्ग से आवाजाही करते
समय परेशानी ना हो
कोई टिप्पणी नहीं