बुरहानपुर रेल्वे पेंशनर यूनियन ने साथी श्री.कदम जी का 85 वा जन्मदिवस मनाया.
बुरहानपुर उपनगर लालबाग स्थित रेल्वे स्टेशन पर कार्यरत सेवानिवृत अधिकारी एवम कर्मचारियों ने रेल्वे पेंशनर्स यूनियन के संस्थापक सदस्य आदरणीय श्री.मधुकर जी कदम का 85 वा जन्मदिवस बहुत ही शालीनता एवम गरिमामय कार्यक्रम कर मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री.नरेंद्र शिंदे निज सहायक खंडवा लोकसभा के सांसद श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री.पुष्पेंद्र जी कापड़े थे। इस अवसर पर बोलते हुए श्री. कापडे जी ने कहा कि, मैं श्री.कदम जी काका के गोद मे खेलकर बड़ा हुआ हु, साथ ही मुझे उनके साथ ट्रेन मे उपड़ाउन करते समय उनके अनुभवों का भी लाभ मिला है। साथ ही हमारे लिए गौरव की बात है, 15 अगस्त को भुसावल मंडल के डी आर एम ने 75 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्तियों का सम्मान करने वाले मे हमारे श्री.कदम जी का सम्मान किया यह हमारे लिए गौरव की बात है। नरेंद्र शिंदे ने कहा कि, जब हम व्यायाम शाला जाते थे, जैसे ही ज्ञात होता था कि, श्री.मधु भाई आ रहे हैं,तो सभी अनुशासन मे अपना अपना कसरत का कार्य करते थे, वे हमारे समाज के अध्यक्ष भी रहे, समाज कार्य के लिए बिना श्री.मधु भाई की राय के बिनाआगे नहीं बढ़ सकते थे। लालबाग मे होने वाले नवल सिंह गोल्ड कबड्डी के होने वाले सभी प्रतियोगिता मे मधु भाई की अहम भूमिका होती थी, इनका का निर्णय होने के बाद कोई भी व्यक्ति आपत्ति नहीं लेता था। आज भी मधु भाई स्वयं का कार्य स्वयं करते हुए सदा खुश रहते है। हमे उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। जन्मदिवस पर स्टेशन मास्टर श्री.विनय जी मेहता ने कहा कि, मुझे उनके साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त होने के मैं भाग्यशाली हूं, मुख्य टिकिट अधीक्षक श्री.शकील जी ने कहा कि, हमे श्री.कदम सर से सीखना चाहिए कि, किस प्रकार हमे अनुशासन मे रहकर नौकरी करना चाहिए। श्री.पाठक जी ने भी कहा कि, रेल्वे की नौकरी मे आने के पूर्व से मै श्री.कदम सर को बुरहानपुर की व्यायाम शाला आने के कारण जानता हु, विशाल ह्रदय के मधु भाई मैं स्वयं बहुत सीखा हूं। अंत मे यूनियन के अध्यक्ष श्री.आर सी गोयल जी ने भी अपने विचार साझा करते हुए उपस्थित सभी सेवानिवृत एवम कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री.महेंद्र जी कुल्हारे ने अपने संचालन मे श्री.मधु भाई की सभी विशेषताओ सुंदर रूप से बखान किया। इस अवसर पर यूनियन के सबसे वरिष्ठ सदस्य आदरणीय श्री. व्ही. डी.पाटिलजी, श्री.पी.आर.जोशीजी,श्री.मधुकर जी जाधव,श्री.डोले जी,श्री.विजय जी वाणी,श्री.सोपनराव जी, श्री.जगदीश जी वाघमारे,श्री.शेख बाबू, श्री. विष्णु जी डी सोनगिरे,श्री.गयाप्रसाद जी,श्री. रमेश जी जाधव आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं