बुद्ध विहार व डॉ बाबा साहब l अंबेडकरजी की प्रतिमा का संविधानिक दायरा छोड़कर गांव की सहमति से अन्य प्रतिमा स्थापित होहम सभी महापुरुषों संतों गुरुओं का सम्मान करते है। की मांग को लेकर तहसीलदार पगारे जी को सौपा ज्ञापन ।
बुरहानपुर जिले के वारोली ग्राम में पिछले दो-तीन दिन से मनमुटाव की स्थिति निर्मित हो रही है क्योंकि गांव में रातों-रात डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा के समीप अन्य प्रतिमा रख दी गई इसके चलते आज दिनांक को अंबेडकर अनुयाई संयुक्त कलेक्टर कार्यालय जिला बुरहानपुर पहुंच तहसीलदार साहब को ज्ञापन सोपते हुए मांग की गांव में हमें किसी भी महापुरुष से कोई बेर नहीं है परंतु गांव में शराब का आतंक इतना है कि कोई भी शराबी कोई हरकत कर दे तो दो गुटों में विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है इसके चलते उनके अपने क्षेत्र में वह प्रतिमा स्थापित करें जिससे वह सुरक्षित रहेगी। भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी ने कहा कि हम बहुजन समाज के उन तमाम संत गुरु महापुरुषों का सम्मान करते हैं और करते आए हैं आज भी हमारे घरों में सभी की तस्वीरें मिलेगी हम इतिहास जानते हैं और किसी महापुरुष का अपमान हो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे दोनों समाज में एकता बनी रहे इसके चलते माननीय कलेक्टर महोदय इस मामले को स्वयं संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द इसका निराकरण करें अन्यथा इसमें किंतु परंतु होता है तो इसके जवाबदार भी शासन-प्रशासन रहेगा । ज्ञापन में उपस्थित भीमआर्मी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष नायके,प्रमोद गाढ़े, धर्मा भाई,के साथ साथ वारोली ग्राम के अंबेडकर अनुयाई आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं