A description of my image rashtriya news बुरहानपुर के ग्राम जसौंदी और पिपरी के 200 मोतियाबिंद पीड़ितों का होगा मुफ्त ऑपरेशन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर के ग्राम जसौंदी और पिपरी के 200 मोतियाबिंद पीड़ितों का होगा मुफ्त ऑपरेशन

 


बुरहानपुर के ग्राम जसौंदी और पिपरी के 200 मोतियाबिंद पीड़ितों का होगा मुफ्त ऑपरेशन


*बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री अर्चना चिटनिस और आल इज वेल हॉस्पिटल के सौजन्य से लगा स्वास्थ्य शिविर*


*स्वास्थ्य शिविरों हजारो ग्रामीणों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण*


बुरहानपुर। मप्र बीजेपी प्रवक्ता, वरिष्ठ नेत्री अर्चना चिटनिस ने बुराहनपुर जिले के भ्रमण के दौरान लगातार आंखों की बीमारियों से ग्रसित ग्रामीणों की समस्या सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और आल इज वेल हॉस्पिटल के सहयोग से आज ग्राम जसोदी और पिपरी से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाने का शुभारंभ किया। जिसमें हजारों ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत लगभग 200 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए अब इन रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शामिल होने आए बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि क्षेत्र भृमण के दौरान मेरे पास आंखों से संबंधित बीमारियों की शिकायत लेकर लोग आ रहे थे। व्यक्तिगत उनकी समस्याओं का समाधान करती रही। किन्तु लगातार बड़ी संख्या में इस समस्या को लेकर लोग आने लगे, तो मेरे मन विचार आया कि इसके निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाकर और स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मरीजों का चयन किया जाना चाहिए। इस हेतु ऑल इज वेल हॉस्पिटल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने इस अभियान में सहयोग करने की बात कही। जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाने हेतु शुरूआत की गई हैं।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आज इन शिविर में लोगों की आंखों की जांच की गई तो बड़ी संख्या में मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु मरीजों का चयन किया गया। शिविर आयोजन में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अमले ने विशेष सहयोग देकर और पंचायत ने विशेष व्यवस्थाएं की, जिसके लिए उनका आभार व्यक्त करती हूं। शिविर में विशेष तौर पर आंखों की जांच की गई। इसमें बड़ी संख्या में मोतियाबिंद सर्जरी हेतु मरीजों का चयन किया गया। चयनित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

शिविर में नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनाली प्रदीप पाटिल, अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र तिवारी, वरिष्ठ नेता नंदासिंह राठौर, जनपद सदस्य धारासिंह डोडवे, जसौदी सरपंच शब्बीर तड़वी, चिल्लारा सरपंच कनिराम राठौड़, संग्रामपुर सरपंच मुकेश बोदले, तारापाटी के सरपंच गज्जू भाई सहित अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

शिविर में मोतियाबिंद के रोगियों के बड़ी संख्या में चयनित होने पर पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मनुष्य के जीवन का अहम अंग नेत्र है। आंखों के जरिए ही सारे जहान को देखा जाता है। निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नेत्र समस्या से जूझ रहे लोगों को स्वस्थ करना है। नेत्र शिविर में आंखों के स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की टीम लोगों के नेत्रों की जांच और उपचार कर रही है। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की बात कही।

बुरहानपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल ने कहा कि शिविर आयोजित करने के बाद यह अनुभव आया की वास्तव में इस प्रकार के शिविर का ग्रामीण अंचलों में जरूरत है। श्री पाटिल ने कहा कि शिविर में नेत्र का उपचार कराने आ रहे लोगों के लिए पंडाल लगाकर बैठने की व्यवस्था भी की गई है। उन्हें सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि शिविर आयोजन का अनुभव शानदार रहा। लोगों को गांव के समीप ही सुविधा मिल गई है। निःशुल्क स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई। इस पहल से कई मरीजों को इलाज मिला।

चिकित्सकों ने लोगों को साफ-सफाई एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह देते हुए उचित आहार लेने को कहा। ग्राम जसौंदी में आयोजित शिविर में 250 लोगों की नेत्र की जांच की गई। इनमें से 125 लोग मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। इसी प्रकार ग्राम पिपरी में आयोजित शिविर में 120 लोगों की नेत्र की जांच की गई। इनमें से 75 लोग मोतियाबिद से पीड़ित पाए गए। चिकित्सकों के मुताबिक अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी, जुखाम, वायरल फीवर, टॉयफायड, शुगर, उच्च रक्तचाप, दमा, आंखों की बीमारियों से पीड़ित मिले है।


दिनांक:- 27 अगस्त 2022

01

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.