शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे बाल सभा के तहत समाचार पत्र आधारित चार सदन पर लेखन किया समाचार पत्र को उड़ान नन्हे फरिश्तों का नाम दिया
बुरहानपुर। बिरोदा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे बाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें समाचार पत्र लेखन विषय पर विद्यालय के चारों सदन फुले सदन ,होलकर सदन ,आजाद सदन और अंबेडकर सदन के विद्यार्थियों ने समाचारों का लेखन किया।
विद्यालय के समाचार पत्र को 'उड़ान... नन्हे फरिश्तों के ' नाम दिया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ग्राम के रिटायर्ड शिक्षक त्र्यम्बक चौधरी , रामदास महाजन गुरुजी एवं पत्रकार प्रवीण चौधरी, कन्हैयालाल पाटिल, प्रदीप महाजन उपस्थित रहे ।
समाचार पत्र लेखन के माध्यम से विद्यालय मे आज दिनांक तक हुई गतिविधियों का उल्लेख किया जिसमें कोविड़ टीकाकरण, आजादी का अमृत महोत्सव , तिरंगा रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, रंगोली ,खेलकूद, मिट्टी के गणेश, रखी मेकिंग, वृक्षारोपण, प्रार्थना सभा, शिक्षण गतिविधियायो के समाचार बनाये।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मान सिंह गहलोत एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। समाचार पत्र लेखन विषय पर विद्यालय के चारों सदन फुले सदन ,होलकर सदन ,आजाद सदन और अंबेडकर सदन ने सदन ने सदनवार समाचार पत्रों का लेखन किया।
विद्यालय के समाचार पत्र को 'उड़ान नन्हे फरिश्तों की ' नाम दिया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे रिटायर्ड शिक्षक त्र्यम्बक चौधरी, रामदास महाजन गुरुजी, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चौधरी एवं दैनिक आगाज इंडिया समाचार जिला ब्यूरो कन्हैयालाल पाटिल, प्रदीप महाजन मोजूद थे ।
समाचार पत्र लेखन के माध्यम से विद्यालय में आज दिनांक तक हुए कार्यक्रमों का उल्लेख किया जिसमें कोविड़ टीकाकरण, आजादी का अमृत महोत्सव , तिरंगा रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, रंगोली ,खेलकूद, मिट्टी के श्री गणेश प्रतिमा, रखी मेकिंग, वृक्षारोपण, प्रार्थना सभा, शिक्षण गतिविधियायो के समाचार बनाये।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य , शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं