A description of my image rashtriya news सुने मकान का ताला तोड़कर सोने-चाँदी की ज्वैलरी, 2 मोबाइल, एलसीडी टीवी, गैस सिलेंडर , घरेलू सामान सहित कुल 90,000 की चोरी करने वाले दो आरोपियों को नेपानगर पुलिस ने तीन दिन में किया गिरफ़्तार। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सुने मकान का ताला तोड़कर सोने-चाँदी की ज्वैलरी, 2 मोबाइल, एलसीडी टीवी, गैस सिलेंडर , घरेलू सामान सहित कुल 90,000 की चोरी करने वाले दो आरोपियों को नेपानगर पुलिस ने तीन दिन में किया गिरफ़्तार।

 


बुरहानपुर सुने मकान का ताला तोड़कर सोने-चाँदी की ज्वैलरी, 2 मोबाइल, एलसीडी टीवी, गैस सिलेंडर , घरेलू सामान सहित कुल 90,000 की चोरी करने वाले दो आरोपियों को नेपानगर पुलिस ने तीन दिन में किया गिरफ़्तार।



पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, एसडीओपी श्री यशपालसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में नेपानगर पुलिस ने एम.जी. नगर के सुने घर से चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गये सामान को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । फरियादीया राजश्री पति नारायण बाघमारे निवासी एम.जी.नगर, नेपानगर ने दिनांक 24.08.2022 को उनके एमजीनगर स्थित सुने घर में दिनांक 21.08.22 से 23.8.2022 के बीच घर में लगा ताला तोडकर घर की अलमारी का लाॅक तोडकर कान की झुमकी, सोने का पुराना मंगल सूत्र, सोने की पुरानी इस्तेमाली चैन, चांदी के पुरानी पायल, सोने की पुरानी अंगूठी, एक मोबाइल, एक पुरानी एलसीडी 32 इंच, एचपी कंपनी के 02 भरे हुए गैस सिलेन्डर, एवं एल्यूमिनियम के कुछ बर्तन, गहने सभी सामान कीमती करीबन 90000/- किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाना बताया । फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना नेपानगर में अपराध क्रमांक 623/22 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वारदात को गम्भीरता से लेकर थाना प्रभारी नेपानगर के नेतृत्व में टीम गठित की गई । टीम द्वारा घटना के उपरांत सेे अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल की तलाश में सम्पर्क सूत्रों एवं मुखबीरों से चर्चा कर 02 संदिग्ध व्यक्तियों अजय बेस व शेख सलमान निवासी एमजीनगर को हिरासत में लिया जाकर अपराध के संबंध में पुछताछ की गई , जिनके द्वारा अपने साथी दिनू उर्फ दिनेश गौंड आदि के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकारा । आरोपी *अजय बेस पता कन्हैया बेस उम्र 41 साल निवासी एमजीनगर नेपानगर* से घटना में चुराये गये दो मोबाईल फोन एवं चांदी के आभूषण जप्त किये गये। आरोपी *शेख सलमान पिता शेख आमीर उम्र 29 साल निवासी एमजीनगर नेपानगर* से चुरायी गयी गैस टंकी व घटना में प्रयुक्त हथौडा व पेचकस जप्त किये गये। प्रकरण के अन्य आरोपी घटना पश्चात चुराये गये अन्य सामान के साथ फरार है। जिनकी तलाश जारी है। चोरी के खुलासे में थाना प्रभारी नेपानगर उनि राजेन्द्र कुमार इंगले, सउनि कमल मोरे, प्र0आर0 गुरूदीप पटेल, आर. गजेन्द्र रावत, आर0 अजय अजनारे, आर0 सचिन जाधव, सैनिक सुनिल मगरे की सराहनीय भुमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.