शासकीय आयुर्वेद औषधालय नावरा द्वारा कन्या छात्रावास ,व सीनियर बालक छात्रावास नावरा में निवासरत छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
बुरहानपुर जिला आयुष अधिकारी डॉ कविता गढ़वाल के निर्देशन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय नावरा द्वारा कन्या छात्रावास ,व सीनियर बालक छात्रावास नावरा में निवासरत छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ शांतिलाल भीलावेकर द्वारा 53 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।जिसमे उनकी ऊँचाई, वजन,तथा किशोरी बालिकाओं में रक्ताल्पता का परीक्षण किया गया।तथा साथ ही आयुष विभाग द्वारा प्रदायआयुष रक्षा किट का वितरण भी किया गया।सभी छात्र-छात्राएं में सामान्य लक्षण पाए गए।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में भी योगा प्रक्षिशक संदीप यादव द्वारा योगा भी कराया गया तथा योगा के बारे में जानकारी भी दी गई।
शिविर में आयुष विभाग के राधाकिशन मुजाल्दे, प्रताप सिंह यादव, योगा प्रक्षिशक संदीप यादव तथा छात्रावास अधीक्षक कैलाश चौधरी तथा अनवर शेख का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं