A description of my image rashtriya news रोटी बैंक जैसी संस्थाओं को सभी ने मदद करनी चाहिए- तारवाला प्रेस क्लब कार्यालय में पत्रकारों को किया सम्मानित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रोटी बैंक जैसी संस्थाओं को सभी ने मदद करनी चाहिए- तारवाला प्रेस क्लब कार्यालय में पत्रकारों को किया सम्मानित

बुरहानपुर में रोटी बैंक फाउंडेशन जिस तरह से बेसहारा लोगों की भोजन पहुंचा कर मदद कर रहा है वह अनुकरणीय है, शहर की सभी संस्थाओं ने मिलकर ऐसी संस्था को आर्थिक सहयोग करना चाहिए, यह बात पूर्व निगम अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मनोज तारवाला ने बुरहानपुर प्रेस क्लब के कार्यालय में कहीं, वे यहां पर स्वर्गीय विजय कुमार सिंह शिंदे की पुण्यतिथि के अवसर पर रोटी बैंक द्वारा आयोजित पत्रकारों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम के आरंभ में रोटी बैंक फाउंडेशन के संजय सिंह शिंदे ने संस्था के बारे में आगंतुकों को जानकारी दी।प्रेस क्लब अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने स्वर्गीय विजय शिंदे जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन खेल और पत्रकारिता को समर्पित कर दिया संघर्षों के दौर में भी वे किसी के आगे झुके नहीं। कार्यक्रम को प्रोफेसर सुरेंद्र जैन भारती, वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश जंगाले,राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला, और मीडिया संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप नागौरी ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम की शुरुआत में स्वर्गीय शिंदे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई, तत्पश्चात सभी संगठनों के दो दो पत्रकारों को बुरहानपुर अलंकरण के रूप में सम्मानित किया गया ।जिन पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया उनमें सर्वश्री दिनेश जैन, गणेश दुनगे, जितेंद्र अरोरा ,बनवारी मेटकर ,रिजवान खान, धन्नालाल दलाल ,मोहम्मद अरमान,निलेश महाजन,मोहन ढाकले, और अमीर उद्दीन प्रमुख थे। कार्यक्रम में रोटी बैंक संस्था को उमेश जंगाले ने 5 टिफिन, तफज्जुल मुलायम वाला ने 14 टिफिन और ₹2000 नगद श्री मनोज तारवाला 11 सो रुपए नगद,मोहम्मद अरमान जी ने ₹500,श्री प्रोफेसर सुरेंद्र जैन भारती ने 50 किलो गेहूं ,बुरहानपुर प्रेस क्लब द्वारा 1 क्विंटल गेहूं, 50 किलो चावल और विकास ठाकुर ने 1 क्विंटल गेहूं देने की घोषणा की इस कार्यक्रम मै अनेक पत्रकार साथी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.