A description of my image rashtriya news महापुरुषों से हमें कोई आपत्ति नहीं यथावत रहेगी प्रतिमा, (गांववासियों ने एकता का दिया संदेश) ग्राम वारोली में पिछले कई दिनों से प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद चल रहा था आज वह विवाद पूर्ण रुप से समाप्त हो गया है । दोनों समुदायों द्वारा समझदारी दिखाकर एकता की मिसाल कायम की गई - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

महापुरुषों से हमें कोई आपत्ति नहीं यथावत रहेगी प्रतिमा, (गांववासियों ने एकता का दिया संदेश) ग्राम वारोली में पिछले कई दिनों से प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद चल रहा था आज वह विवाद पूर्ण रुप से समाप्त हो गया है । दोनों समुदायों द्वारा समझदारी दिखाकर एकता की मिसाल कायम की गई

बुरहानपुर/महापुरुषों से हमें कोई आपत्ति नहीं यथावत रहेगी प्रतिमा, (गांववासियों ने एकता का दिया संदेश) ग्राम वारोली में पिछले कई दिनों से प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद चल रहा था आज वह विवाद पूर्ण रुप से समाप्त हो गया है । दोनों समुदायों द्वारा समझदारी दिखाकर एकता की मिसाल कायम की गई है। यह मामले में दिन प्रतिदिन माहौल बिगड़ते जा रहा था क्योंकि राजनेता अपनी रोटियां सीखने के लिए तैयार हो गया था,परंतु जिस वक्त एसडीएम चौहान साहब, तहसीलदार पगारे साहब को मौके वारदात पर अपने प्रशासनिक अमले के साथ,भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी दौरा निवेदन कर बुलाया गया और दोनों पक्षों को ऑन द स्पॉट ले जाकर गांव के जो जो चिन्हित जगह थी सब को देखने के बाद ग्राम पंचायत में बैठकर दोनों पक्ष विपक्ष को सुनकर पुनः उन्हें चिन्हित जगह पर ले जाकर भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी द्वारा समझाइश में कहां गया कि हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं वह उचित नहीं है क्योंकि हमें अपने सभी संत गुरु महापुरुषों के प्रति प्रेम सद्भावना आदर सम्मान होना चाहिए। इतने सालों से आप लोग एक साथ रह रहे हो और आज जमीन के टुकड़े को लेकर लड़ रहे हो अच्छी बात नहीं है बहुजन समाज मैं जन्मे संत गुरु महापुरुषों में मानव धर्म के प्रति त्याग और समर्पण की भावना थी। हमेशा अपना दिल बड़ा रखना चाहिए । उसके बाद पुनः पंचायत पहुंचकर सबने एक सुर में कहां जो प्रतिमा जहां स्थापित है वह वही यथावत रहे हमें गांव वालों को किसी प्रकार से कोई आपत्ति नहीं है नहीं भविष्य में होगी और परंतु बाबा साहब के नाम से चौराहे का नाम रहना चाहिए व हमारे बौद्ध विहार की भूमि प्रस्तावित है सौंदर्य करण पंचायत के माध्यम से किया जाए गांव की एकता को कायम रखने की जवाबदारी हमारी। एसडीएम साहब तहसीलदार साहब थाना शाहपुर,सरपंच, उपसरपंच,सचिव एवं दोनों समुदाय के स्थानीय लीडर आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.