ग्राम हेदरपूर में आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित द्वारा खाद लेने जा रहे गरीब किसानो को 40 रुपए प्रति तिरंगा झंडा बेचा जा रहा है। तिरंगा नही लेने पर सोसायटी कर्मचारी द्वारा अभद्र तरीके से बात करके किसानों को तिरंगा लेने पर मजबूर कर रहे हैं।
नेपानगर ग्राम हेदरपूर में आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित द्वारा खाद लेने जा रहे गरीब किसानो को 40 रुपए प्रति तिरंगा झंडा बेचा जा रहा है।
तिरंगा नही लेने पर सोसायटी कर्मचारी द्वारा अभद्र तरीके से बात करके किसानों को तिरंगा लेने पर मजबूर कर रहे हैं।
ग्राम घाघरला निवासी किसान तोताराम सवजी ने बताया कि खाद लेने सोसायटी गया था बैंक कर्मचारी पांडुरंग द्वारा खाद लेने से पहले तिरंगा झंडा लेने को कहा पैसे नही होने के कारण मेने झंडा लेने से मना कर दिया परंतु सोसायटी कर्मचारी द्वारा खंडवा ब्रांच का नियम बताते हुए झंडा लेने पर मजबूर किया गया।
इससे साफ प्रतीत होता है की अब गरीब किसानो को मजबूर करके सोसायटी कर्मचारी अपना काम निकाल रहे हैं।
सोसायटी कर्मचारी पांडुरंग ने बताया कि ये हमारे खंडवा ब्रांच से नियम 40 रुपए प्रति झंडा बेचना है
कोई टिप्पणी नहीं