A description of my image rashtriya news दौलतपुरा मे सैलानी बाबा के चिल्ला पर लंगर किया गया जिसमें 1000 से अधिक लोगों ने प्रसादी ग्रहण की - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

दौलतपुरा मे सैलानी बाबा के चिल्ला पर लंगर किया गया जिसमें 1000 से अधिक लोगों ने प्रसादी ग्रहण की

 



बुरहानपुर। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दौलतपुरा स्थित मासूम शाह बाबा की दरगाह के पास सैलानी बाबा के चिल्ला (ताबिज) पर उनकी छटी मनाई गई, जिसमें सर्वधर्म के हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के 1000 से अधिक लोगों ने लंगर (भंडारे) में प्रसादी ग्रहण की। दरगाह छडिदार रवि लखन इंगले ने बताया कि यहां पर सैलानी बाबा का ताबीज रखा है जिसकी हर गुरुवार को उनके द्वारा पूजा पाठ की जाती है। यहां कई लोग जियारत (दर्शन) करने आते हैं और जो दंपत्ति संतानहिन है उन्हे संतान की प्राप्ति होती है। व जिन लोगों के शरीर मे भूत प्रेत जैसी बुरी आत्माए होती है उनसे छुटकारा मिलता है। रवि इंगले ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से अपने पास के खर्च से लंगर कराते आ रहे हैं। इस दौरान मुजावर मनोज सालवे, राजू सिरतूरे, ज्ञानेश्वर सिरतूरे, कृष्णा तायडे, जीतू तायडे, सुरेश सिरतूरे, लालचंद, कालू व आदि लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.