A description of my image rashtriya news इंदौर में आफत मि बारिश, जल तांडव - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

इंदौर में आफत मि बारिश, जल तांडव




 इंदौर मंगलवार की रात शहर ने बारिश का रौद्र रूप देखा जहां मंगलवार को हुई इंदौर जिले में बारिश ने शहर में कोहराम मचा कर रख दिया एक और जहां सड़कों से लेकर घरों दुकानों में पानी भर गया तो वहीं सड़कों पर भी चलती गाड़ियां निकली दरअसल मंगलवार शाम से शुरू हुई तेज बारिश ने बुधवार तक सिलसिला जारी रखा इसके चलते कई निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई।

इंदौर जिले में कई क्षेत्रों में टू व्हीलर व कार्य भी पत्तों की तरह बह निकली इस आफत की बारिश ने अपने तेवर दिखाए रात 10:00 बजे तक मूसलाधार बारिश ने पहली बार सड़कों पर सैलाब तब्दील कर दिया तूफानी में सड़कों पर बह निकला और उसमें कह नहीं पाए और बहते पानी में पलट गई प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पश्चिम क्षेत्र में बारिश सबसे ज्यादा कहां तक पानी के तालाब में तब्दील हो गयी साथ ही घरों और दुकानों से तूफानी में सड़कों पर बह निकला और उसमें कार पानी सह नही  पाए और बहते पानी में पलट गई प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पश्चिम क्षेत्र में बारिश सबसे ज्यादा वहा तक पानी तालाब में तब्दील हो गई 7 घरों और दुकानों से लोग रात भर पानी निकालते रहे लोग रात भर पानी निकालते रहे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.