चाईल्ड लाईन ने मानव तस्करी के प्रति लोगों को किया जागरूक
![]() |
बुरहनपुर,रविवार को खंडवा डायोसिसन सोशल सर्विसेस के.डी.एस.एस. द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन बुरहानपुर टीम ने मानव तस्करी रोकने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत टीम द्वारा सहारा बालगृह एवं रेलवे स्टेशन बुरहानपुर विजिट कर गृह में निवासरत बालकों, ऑटो चालकों, एवं रेल यात्रियों को मौखिक तथा वीडियो दिखाकर ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) के बारे में केंद्र समन्वयक पवन पाटील द्वारा विस्तृत रूप से बताया की "मानव तस्करी विश्व में एक गंभीर व संवेदनशील समस्या बनकर उभर रही है। मादक पदार्थों व हथियारों की तस्करी के बाद मानव तस्करी दुनिया में सबसे बड़ा संगठित अपराध है। किसी व्यक्ति को बल प्रयोग कर, डराकर, धोखा देकर, हिंसक तरीकों से भर्ती करना तस्करी या फिर बंधक बना कर रखना तस्करी के अंतर्गत आता है।एक रिपोर्ट के अनुसार मानव तस्करी (79%) का सबसे आम रूप यौन शोषण है। यौन शोषण की शिकार मुख्य रूप से महिलाएँ और लड़कियाँ हैं।ऐसे बच्चों को शारीरिक, मानसिक, यौन तथा भावनात्मक सभी प्रकार के उत्पीड़न सहने पड़ते हैं जैसे बच्चों को वेश्यावृति की ओर जबरदस्ती धकेला जाता है, शादी के लिए मजबूर किया जाता है या गैर-कानूनी तरीके से गोद लिया जाता है, इनसे कम और बिना पैसे के मजदूरी कराना, घरों में नौकर या भिखारी बनाने पर मजबूर किया जाता है।मानव तस्करी , जिसे व्यक्तियों की तस्करी भी कहा जाता है , आधुनिक समय की दासता का एक रूप है जिसमें श्रम , यौन शोषण, भिक्षावृत्ति या गतिविधियों के उद्देश्य से व्यक्तियों का अवैध परिवहन शामिल है, जिसमें अन्य लोग आर्थिक रूप से लाभान्वित होते हैं । मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या है जो सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करती है। यह अनुमान है कि विश्व स्तर पर हर साल लगभग 1,000,000 लोगों की तस्करी की जाती है और 20,000 से 50,000 के बीच अवैध व्यापार किया जाता है संयुक्त राज्य अमेरिका , जो यौन-तस्करी व्यापार के पीड़ितों के लिए सबसे बड़े गंतव्यों में से एक है।" यदि कोई भी व्यक्ति या बच्चा आपको इस प्रकार की कोई भी मुसीबत में दिखे तो तत्काल चाईल्ड लाईन 1098 या नजदीकी पुलिस थाना को डायल 100 के माध्यम से सूचना दे। जिस पर ऑटो चालकों ने इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने हेतु प्रशासन को सहयोग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान सहारा बालगृह के अधीक्षक, सुरेश देवड़ा परिवीक्षा अधिकारी रूपेश महाजन हाउस फादर रविन्द्र हनोते, सय्यद निसार, आर पी एफ से जे जी शुक्ला चाईल्ड लाईन के दुर्गा भावसार, फ्रैंक एंथोनी,दुर्गा मुजाल्दा सहित बालग्रूह के 25 बच्चे, ऑटो चालक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं