रोटरी क्लब ने किया ग्रामीण सेवा दल का गठन। शाहपुर प्राइम एवम फोपनार रोटरी कम्युनिटी कॉर्प्स
बुरहानपुर/रोटरी क्लब व्दारा 31 जुलाई 22 को होटल अम्बिका में 2 नए ग्रामीण सेवा दल RCC शाहपुर प्राइम एवम RCC फोपनार का गठन किया। जिसमे RCC शाहपुर प्राइम की अध्यक्षा विजया सिंह चौहान एवम RCC फोपनार के अध्यक्ष राजेन्द्र मनोहर महाजन को नियुक्त किया गया। साथ ही *नए 20 सदस्यों एवम ग्रामीण सेवा दल के सदस्यो के लिए ट्रेनिंग सेमिनार* का आयोजन होटल अम्बिका मैं आयोजित किया ।इसमें क्लब ट्रेनर रो. CA. प्रशांत जी श्रॉफ एवम उनकी टीम द्वारा सदस्यों को ट्रेनिंग दी गई। साथ ही रोटरी क्लब कैसे कार्य करता है, क्या क्या प्रोजेक्ट करता है, कैसे रोटरी इंटरनेशनल द्वारा कैसे बड़े प्रोजेक्ट के लिए फण्ड उपलब्ध कराया जाता है इस पर जानकारी दी गयी। रोटरी क्लब के 7 एरिया ऑफ फोकस पर चर्चा हुई। नए सदस्य डॉ विजय गरकल ने *नेत्रहीन बच्चो के लिए शिक्षा* का प्रोजेक्ट बताया। इस ट्रेनिंग में अध्यक्ष प्रियल कुमार जैन, सचिव अशोक अग्रवाल, प्रफुल्ल मुंशी, प्रवीण चपोरकर, राजेंद्र सलूजा, रोशन शाह, विपुल जैन, अशोक बागड़ी, शुशील वर्मा,सनी पेशवानी, डॉ नदीम सईद,अंकित गाड़िया प्रिंस सेठिया एवम अन्य कई रोटरी सदस्य उपस्थित हुवे।
।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं