जनजातीय बेटे और बेटीयों को आत्मंनिर्भर बनाने के लिए दिये जा रहे प्रशिक्षण, नेपा विधायक हुई कार्यक्रम में शामिल,
नेपानगर :- जनजाति क्षेत्रो क्षेत्रों से पलायन कर रहे रहे लोगो को रोकने के लिये सरकार द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे है | जिसमे नेपानगर विधायक भी प्रयास कर रही है | आप को बतादे नेपानगर की विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर संसदीय संकुल परियोजना के सौजन्य से जनजाति क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिये उद्यमिता विकास मंत्रालय के द्वारा "कुशा भाऊ ठाकरे" हॉल (मिन्टो हॉल),भोपाल में जनजातीय बेटे और बेटीयों को आत्मिनिर्भर बनाने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम युवा विकास सोसाइटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।
हो रहे इस कार्यक्रम का शुभारंभ म.प्र. के मुख्यठमंत्री शिवराजसिंह चौहान और केन्द्रीय राज्यमंत्री राजीव चन्द्र शेखर (कौशल एवं उद्यमिता विकास विभाग) द्वारा किया गया । कार्यक्रम में राष्ट्री य महामंत्री (संगठन) बी.एल.संतोष राष्ट्री य संगठक अजजा मोर्चा वी. सतीश, राष्ट्री य अध्याक्ष अजजा मोर्चा व सांसद (राज्यकसभा) समीर उरांव प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया प्रबंधक श्रीकांत पाटिल अतुल तिवारी, मुख्य परिचालन अधिकारी आईएएस कौशल विकास निगम बेद मणि तिवारी और निर्देशक युवा विकास सोसायटी मनोज आर्य उपस्थित थे |
कोई टिप्पणी नहीं