श्रीकिशन चौहान (बडगुजर) चित्रकार का हुआ सम्मान
बुरहानपुर:- आर्ट आफ लिविंग का सतसंग का आयोजन सी के ग्रीन कालोनी मे माता रानी के दरबार में संपन्न हुआ पूजनीय गुरुजी का 66 वा जन्मदिन संगीतमय वातावरण में बडे आनंद एवं उत्साह के साथ केक काटकर मनाया गया गुरुजी के जन्मदिन के अवसर श्री संतोषजी देवताले एवं आर्ट आफ लिविंग की उर्जावान टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशेष प्रतिभा रखने वाले पाच विभूतियों का पुर्व शिक्षामंत्री अर्चना चिटनिस दीदी, सांसद महोदय श्री ज्ञानेश्वरजी पाटील, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री मनोज जी लधवे, श्री अनिल भोसले जी, श्री मनोजजी तारवाला के द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया
सम्मानित विभूतियों में बडगुजर समाज के सक्रिय पदाधिकारी श्रीकिशन चौहान चित्रकार का सम्मान श्री क्षत्रिय सकलपंच बडगुजर समाज बुरहानपुर के अध्यक्ष सुनील कोटवे द्वारा भी किया गया श्रीकिशन चौहान द्वारा बनाई गई पेंटिंग की आर्ट आफ लिविंग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शनी लगाई गई प्रदर्शनी में ग्लास पेंटिंग आकर्षण का मुख्य बिंदु रही श्रीकिशन चौहान ग्लास पेंटिंग के साथ केनवास पेंटिंग भी बनाते हैं प्रदर्शनी में लगी समस्त पेंटिंग की सांसद महोदय श्री ज्ञानेश्वरजी पाटील दादा पुर्व शिक्षा मंत्री अर्चना दीदी, मनोज जी लधवे, अनिल भोसले, मनोज तारवाला जी सबने बहुत तारीफ एवं सराहना की श्रीकिशन चौहान राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी पेंटिंग के साथ उपस्थित होकर अपना एवं ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर का नाम रोशन किया है अन्तराष्ट्रिय स्तर पर आपकी पेंटिंग को पसंद किया जाता हैं अमेरिका के केलीर्फोनिया में डाक्टर हितेन्द्र पटेल के निवास में श्रीकिशन चौहान की ग्लास पेंटिंग लगी है
श्री क्षत्रिय सकलपंच बडगुजर समाज के अध्यक्ष सुनील कोटवे ने श्री संतोष देवताले एवं आर्ट आफ लिविंग की पुर्ण टिम का आभार व्यक्त किया एवं कहा की आपने श्रीकिशन चौहान के साथ संपुर्ण बडगुजर समाज का सम्मान किया है आपका बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त समाज बंधुओ का भी बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं