निर्माणाधीन कार्यो का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण गुणवत्तापूर्ण सामग्री एवं कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये
बुरहानपुर/07 मई, 2022/-गुणवत्तापूर्ण सामग्री तथा निर्धारित समय सीमा में निर्माणाधीन भवनों का शीघ्र निर्माण सुनिश्चित करने को कहा गया, यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री प्रवीण सिंह द्वारा निर्माण कार्य से संबंधित विभाग एवं एजेन्सी को दिये गये।
विदित है कि आज कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह नवीन पुनर्घनत्विकरण योजना अंतर्गत जिले में निर्माणाधीन भवनों का औचक निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल श्री यशवंत कुमार, कार्यपालन यंत्री श्री मेहता सहित संबंधित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
औचक निरीक्षण की श्रंृखला में उन्होंने सर्वप्रथम कलेक्टेªट कार्यालय के प्रथम तल में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा कार्य को एक माह में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही बहादरपुर रोड स्थित निर्मित किये जा रहे नवीन तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देश दिये गये। वहीं सिविल लाईन शासकीय आवास हेतु एफ टाईप आवासों के चल रहे निर्माण कार्यो की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुख एजेन्सी को दिये
कोई टिप्पणी नहीं