आज से कृषि उपज मण्डी में ‘‘जिले की हल्दी जिले में बिकेगी‘‘
बुरहानपुर/12 मई, 2022/- बुरहानपुर जिले में स्थानीय व्यापारियों/किसानों के लिए सुखद खबर यह है कि अब जिले की हल्दी जिले में बिकेगी, जिले के व्यापारियों/किसानों को सूखी हल्दी के विक्रय हेतु अन्यत्र जाना नहीं पडे़गा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार आज 12 मई, 2022 से सूखी हल्दी का विक्रय कृषि उपज मण्डी में किया जायेगा। यह जानकारी कृषि उपज मण्डी सचिव ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं