मदर्स प्राईड स्कूल इंदिरा कालोनी बुरहानपुर का मान्यता नवीनीकरण आवेदन निरस्त
बुरहानपुर/12 मई, 2022/-वर्ष 2021 में पालको द्वारा लिखित में शिकायत की गई थी मदर्स प्राईड स्कूल इंदिरा कॉलोनी बुरहानपुर द्वारा आरटीई के बच्चो को शिक्षा से वंचित रखा गया एवं पालको से उचित व्यवहार नहीं किया गया। शिकायत की जांच अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा करायी गई।
शिकायत सही पाये जाने पर अशासकीय संस्था मदर्स प्राईड स्कूल इंदिरा कालोनी बुरहानपुर की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री रवीन्द्र महाजन ने दी। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा वर्ष 2022 हेतु आनलाईन किया गया मान्यता नवीनीकरण आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर द्वारा निरस्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं