A description of my image rashtriya news सीईओ जिला पंचायत ने 6 से अधिक ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर अमृत सरोवर निर्माण कार्यो का जायजा लिया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सीईओ जिला पंचायत ने 6 से अधिक ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर अमृत सरोवर निर्माण कार्यो का जायजा लिया

 


बुरहानपुर/12 मई, 2022/- जिले में कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार चिन्हित स्थलों पर अमृत सरोवर निर्माण कार्य सतत् रूप से जारी है। इसी तारतम्य में विभिन्न ग्रामों में अमृत सरोवर निर्माण कार्यो का जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने असीर,  हसनपुरा, दहीनाला, जलान्द्रा, हरदा, धुलकोट, सुख्ताखुर्द में 11 अमृत सरोवर एवं जीर्णाेद्धार कार्याे का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
श्रमदान कर ग्रामीणों को किया प्रेरित
इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिसोनिया ने ग्राम पंचायत हरदा में तालाब निर्माण में कार्यरत श्रमिकों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य  से श्रमदान किया। वहीं सीईओ जनपद पंचायत बुरहानपुर सुश्री नीलम रायकवार, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, एपीओ एवं उपयंत्री ने भी श्रमदान किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने समय-सीमा में तकनीकी रूप से सटीक सरंचना बनाने के निर्देश संबंधितों को दिए। उपस्थित ग्रामीण जनों से भी तालाब निर्माण के बाद होने वाले लाभ के बारे में चर्चा की तथा तालाब निर्माण में जनसहयोग हेतु प्रेरित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.