A description of my image rashtriya news चाइल्ड लाइन की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर दिया बाल सुरक्षा व जल संरक्षण का संदेश - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

चाइल्ड लाइन की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर दिया बाल सुरक्षा व जल संरक्षण का संदेश

 


चाइल्डलाइन बुरहानपुर द्वारा आलमगंज स्थित डॉक्टर आंबेडकर भवन में चाईल्ड लाईन की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्र समन्वयक पवन पाटील द्वारा बताया गया की कार्यक्रम के प्रारंभ में टीम द्वारा उपस्थित अतिथियों को स्वागत किया इसके पश्चात केंद्र समन्वयक द्वारा चाइल्ड लाइन ने विगत04 वर्षो में किए कार्यों के बारे में बताया।तथा जल संरक्षण का महत्व बताते हुए, कहा की आगामी समय में वर्षा ऋतु प्रारंभ होंगा और इस समयावधि में हमे मिलकर जल संरक्षण पर कार्य करना है क्युकी संसार के प्रत्येक प्राणी का जीवन आधार जल ही है शायद ही ऐसा कोई प्राणी हो जिसे जल की आवश्यकता ना हो मानव अपने स्वास्थ्य सुविधा दिखावा व विलासिता को दिखाने के लिए अमूल्य जल की बर्बादी करने से नहीं चूकता है। यदि हम अपनी आदतों में थोड़ा सा भी बदलाव कर ले तो पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है बस आवश्यकता है दृढ़ संकल्प करने की तथा उस पर गंभीरता से अमल करने की क्योंकि जल है तो हमारा भविष्य है। यद्यपि पानी की एक बूंद मात्रा देखने में बहुत कम लगती है परंतु यदि इसे ना रोका जाए तो पानी बर्बाद हो जाता है पता पानी की एक भी बूंद बर्बाद नहीं होने देनी चाहिए। इसके पश्चात काउंसलर सुषमा का वही द्वारा उपस्थित लोगों को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में जानकारी दी गई इसके पश्चात अतिथि उद्बोधन में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा द्वारा बाल आधारित मुद्दों पर चर्चा की गई एवं बाल कल्याण समिति के कार्यो के बारे में उपस्थित लोगों को बताया आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक वंदना इंगले द्वारा चाइल्डलाइन के कार्यों की सराहना करते हुए कहां की विगत 4 वर्षों में चाइल्ड लाइन के सहयोग से अनेकों बाल विवाह रोकने में सहायता प्राप्त हुई, चाईल्ड लाईन का कार्य अत्यंत सराहनीय है। इसके पश्चात इस कार्यक्रम के माध्यम से चाइल्डलाइन ने उपस्थित बालिकाओं के साथ मेहंदी प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें तीन बालिकाओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी दिया गया कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सलूजा सदस्य रजनी गट्टानी, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक वंदना इंगले रीता शाह, रमा मेहता, शफ़क़ खान, चाईल्ड लाईन टीम, आलमगंज सेक्टर की 27 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ सहित 90 बालिकाएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.