जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट परिवार ने नवनियुक्त सदस्यों आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किये
बुरहानपुर नि.प्र- जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मुक बधिर अंध विद्यालय लगभग पिछले 30 वर्षो से एक ऐसे पुनीत कार्य को अंजाम दे रहा है जिसमे दिव्यन्गता के क्षेत्र के अंतर्गत मूक – बधिर एवं अंध बच्चो को शिक्षण ग्रहण करवाकर स्वावलंबी बनाने का कार्य यह संस्था करने का प्रयास कर रही है l ऐसे पुनीत कार्य को संस्था के आजीवन सदस्यों ,दानदाताओ व् अन्य दान प्राप्त राशी के माध्यम से यह स्कूल हम ओर आप सभी के प्रयासों से संचालित हो रही है l
जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने कहा की वर्तमान में इस ट्रस्ट में लगभग 300 आजीवन सदस्य है l इस शाला का संचालन ऐसे ही दानी, दानदाताओ से प्राप्त राशी एवं अन्य दान प्राप्ति जैसे किसी का जन्म दिवस , पुन्य तिथि , शादी की सालगिरह एवं अन्य शुभ अवसरों पर प्राप्त राशी से ही शाला का संचालन हो रहा है l चेरिटेबल ट्रस्ट परिवार में नवनियुक्त 6 सदस्यों में से उपस्थित सम्मानीय सदस्यों को आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये l
जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव महेंद्र जैन ने बताया की बुरहानपुर जिले के साथ साथ हिंदुस्तान ही नही बाहर के देशो के सभी सम्मानीय जनों से विनम्र अनुरोध किया है की ऐसे अवसरों पर मूक बधिर अंध विद्यालय में मुक्त हस्त से दान सहयोग देकर रसीद प्राप्त कर पुन्य लाभ के भागी बने l वर्तमान में शाला में पहली से आठवी तक के बच्चो का शिक्षण कार्य ,हॉस्टल में निवास रत बच्चो को भोजन , नास्ता ,शिक्षण सामग्री , ड्रेस वितरण व् अन्य सभी आवश्यकताए निशुल्क पूर्ण की जाकर बच्चो को शिक्षण कार्य कराया जा रहा है l
जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट परिवार विश्व के चौथा स्तम्भ इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मिडिया के भी बहुत आभारी है जो समय समय पर निशुल्क संचालित मूक बधिर अंध शाला के समाचारों को अपनी लेखनी के माध्यम से अपने समाचार पत्रों में स्थान देकर बुरहानपुर जिले का नाम गौरवान्वित करने में महती भूमिका का निर्वहन कर रहे है l जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट परिवार आप सभी लोगो से करबद्ध विनम्र प्रार्थना अनुरोध करता है की आओ हम सब मिलकर दिव्यन्गता के क्षेत्र में बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ अन्य क्षेत्रो में स्वावलंबी बनाकर पुनीत कार्य में सहभागी बन सकते है l आप सभी का सहयोग नितांत आवश्यक है l उपरोक्त जानकारी जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल एवं सचिव महेंद्र जैन ने दी l
कोई टिप्पणी नहीं