A description of my image rashtriya news बाबा खाटू श्याम का सारनी के बाजार चौक में सजा भव्य दरबार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बाबा खाटू श्याम का सारनी के बाजार चौक में सजा भव्य दरबार



, सारणी । श्याम सहारा परिवार 17 तारीख वाले का भव्य दरबार सारणी के बाजार चौक में सजा श्याम प्रेमियों ने बाबा श्याम का ढोल नगाड़े एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया बाबा खाटू वाले श्याम का भव्य दरबार सजा पर विधि विधान के साथ श्याम प्रेमियों ने बाबा की जोत जलाई

तथा बाजार चौक के लोगों द्वारा श्रद्धा भक्ति से पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात बाबा खाटू श्याम का कीर्तन प्रारंभ हुआ सारणी के बाजार चौक वार्ड नंबर 06 में बाबा खाटू श्याम के दरबार में कीर्तन के साथ इत्र और फूलों की वर्षा की गई जोकि बाबा खाटू श्याम को अत्यंत प्रिय है जिसमें श्री श्याम सहारा परिवार द्वारा हर महीने की 17 तारीख को केसला मे बाबा का दरबार लगता है केसला की तर्ज पर बाबा खाटू श्याम का दरबार सारणी के बाजार चौक में लगा जिसमें भोपाल से भजन गायिका नम्रता कुशवाह जलपरी एवं केसला से आए श्री गुलाब बारसे जी और सारणी से दिलीप बारस्कर ने बाबा के भजनों की प्रस्तुति एवं कीर्तन किए गए कीर्तन में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे श्याम प्रेमियों ने भजनों का आनंद लेते हुए खाटू श्याम के भक्ति में लीन होकर जमकर बाबा के जयकारे एवं नाचने में लीन हो गए खाटू श्याम के दरबार में श्याम प्रेमियों चंदन का तिलक करके बाबा खाटू श्याम का आशीर्वाद लिया ।कीर्तन के माध्यम से गुलाब बारसे जी ने बाबा खाटू श्याम बर्बरीक से खाटू कैसे बने उसकी कहानी सुनाई भजन गायक दिलीप बारस्कर ने धमाल गीत गाकर श्याम प्रेमियों को खूब नचाया जिसमें श्याम प्रेमी सुनील साहू, उमेश विश्वकर्मा, लक्ष्मण कोसे, सुभाष साहू, मोनू कनाठे, राकेश सोनी,विनय मदने, सचिन साहू संदीप सोनकर, सागर साहू ,अंकित साहू, अजय बान, दुर्गेश पवार,प्रवीण सोनी, इन सभी का विशेष सहयोग रहा

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.