rashtriya news पत्रकार पर मूर्ति स्थापित करने मे आपत्ति के बाद मामला हुआ गर्म थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर सवाल - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

पत्रकार पर मूर्ति स्थापित करने मे आपत्ति के बाद मामला हुआ गर्म थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर सवाल

  पत्रकार पर मूर्ति स्थापित करने मे  आपत्ति के बाद मामला हुआ गर्म थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर सवाल आखिर पवन जायसवाल को सुनवाई का मोका ना देने वाले खिलचीपुर थाना प्रभारी मुकेश गोड पर सवाल खड़े होते नजर आते है। नगर पालिका खिलचीपुर  द्वारा नगर मे बंटी शर्मा बीजेपी कार्यकर्ता के पिता की मूर्ति मे आपत्ति लेने वाले पवन जायसवाल पर कही तरह की चर्चाएं ओर साजिश होने लगी यह तक खिलचीपुर थाने में समाज सेवी ओर पत्रकारिता से जुड़े होने के बाद उनकी सुनवाई ना कर एक तरफ पक्ष में सुनवाई कर मामले में एफ आई आर तक दर्ज कर देना पवन जायसवाल ने पत्रकार मीडिया परिषद संगठन के जिम्मेदारी पधाधिकारी यो को अवगत कराने के बाद मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा केनाम ज्ञापन सौंपा गया ।

दरअसल पिछले करीब एक महीने से खिलचीपुर  थाने मैं बार बार आवेदन देने के बाद व  कोई उचित कार्यवाही नही किये जाने से नाराज़ और खिलचीपुर थाना प्रभारी द्वारा की गई कार्यवाही से संतुष्ट न होने के कारण व मामले में गंभीरता ना देखते हुए मामले मे पवन जायसवाल को सुनवाई का मोका नहीं दिया गया इससे नाराज होकर पवन जायसवाल द्वारा मामला पत्रकार मीडिया परिषद को अवगत कराने के बाद संगठन के पधाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एकत्रित होकर मामले मे निष्पक्षता पूर्वक जांच ओर मामले की सत्यता से अवगत कराया गया। साथ ही प्रदेश के गृहमंत्री के नाम भी ज्ञापन दिया गया है। जहा पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने पूरे तथ्यों के साथ मामले की गहराइयों में जाकर निष्पक्षता से जांच की जाएगी ओर गवाह ओर मिले सबूत के आधार पर अग्रिम कार्यवाही का भरोसा दिया है । इस दौरान पत्रकार मीडिया परिषद के मध्यप्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश के उपाध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी, प्रदेश के प्रचार प्रसार मंत्री कैलाश खिंची, जिला अध्यक्ष पंकज विश्वकर्मा, जिला महामंत्री धर्मेंद्र सोलंकी, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर विश्वकर्मा, जीरापुर ब्लॉक अध्यक्ष कंवरलाल दांगी व , बीपी गोस्वामी, पवन जायसवाल, सुनील सोनी, आदि पत्रकार साथी मोजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.