rashtriya news लगभग 2 वर्षों बाद बोहरा समाज ने ईद का पर्व मनाया है और देश के अमोनो चयन के लिए दुआ की गई समाज की मस्जिदों में जगह-जगह नमाज अदा की गई,, - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

लगभग 2 वर्षों बाद बोहरा समाज ने ईद का पर्व मनाया है और देश के अमोनो चयन के लिए दुआ की गई समाज की मस्जिदों में जगह-जगह नमाज अदा की गई,,

बुरहानपुर/लगभग 2 वर्षों बाद बोहरा समाज ने ईद का पर्व मनाया है और देश के अमोनो चयन के लिए दुआ की गई समाज की मस्जिदों में जगह-जगह नमाज अदा की गई,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, बोहरा समाज अंजुमन जमात कमेटी के सदस्य तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया की
बोहरा समाज द्वारा 30 रोजे पूरे होने पर सोमवार को ईद मनाई गई। शहर की‎ सभी 15 मस्जिदों के अलावा नजमी‎ जामा मस्जिद में सुबह 6 बजे शहर आमील सैफुद्दीन‎ भाईसाहब अमरावती वाले की‎ सदारत में ईद की नमाज अदा हुई।दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण सार्वजनिक रूप से मस्जिदों में ईद की नमाज अदा नहीं हो पा रही थी, लेकिन इस बार नमाज भी अदा हुई और सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाईयां भी दी। बोहरा समाज जनों को ईद की बधाई देने निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी जी अजय दा सिंह जी एवं संदीप जी युवा नेता हर्षित ठाकुर भी पहुंचे उन्होंने जख्मी हवेली पहुंचकर शहर आमिर सैफुद्दीन भाई साहब अमरावती वाले को ईद की मुबारकबाद दी और सभी ने चेन्नू अमन के लिए दुआ मांगी विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह और चेहरा मिलने कहा कि हम सबको इसी तरह मिलजुल कर रहना है जब तक दुनिया है जब तक एक दूसरे से मिलजुल कर रहे यही ghut प्रार्थना है,,,,,,,,,, सैफुद्दीन भाई साहब ,,,,,, विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह,,,,,, तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.