A description of my image rashtriya news माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल 11 मई को करेंगे ‘‘पानी एप‘‘ का लोकार्पण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल 11 मई को करेंगे ‘‘पानी एप‘‘ का लोकार्पण

 


बुरहानपुर। 11 मई 2022 को बुरहानपुर में आयोजित जल शक्ति से जल जीवन मिशन अंतर्गत ‘‘पानी एप‘‘ लोकार्पण कार्यक्रम इंदिरा कॉलोनी स्थित श्री परमानंद जी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल भोपाल से वर्चुअली जुड़ेंगे। कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत के पानी परिवार से सदस्यगण, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, उपसरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, इंजीनियर, सब इंजीनियर सहित तकनीकी अमला उपस्थित रहेगा।

यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने वर्चुअली रूप से आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। प्रेसवार्ता को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने भी संबोधित कर अपने विचार रखें। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से प्रेरणा ले जनप्रतिनिधि भी जल संरक्षण व संवर्धन के कार्यों में सतत लगे। कलेक्टर प्रवीणसिंह ने जिला पंचायत बुरहानपुर सीईओ, डीएफओ बुरहानपुर, जनपद पंचायत बुरहानपुर व खकनार के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों के बीच समन्वय बना जल संरक्षण व संवर्धन को बुरहानपुर जिले में विशेष गति प्रदान की।


*कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि होंगे सहभागी*

कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेष प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी), नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रादेवी कास्डेकर, सुरेन्द्रसिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री राजाराम पाटीदार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजू षिवहरे, मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू, जनपद अध्यक्ष किशोर पाटिल, खकनार जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला प्रकाश जावड़ेकर, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, निवृत्तमान महापौर अनिल भोंसले, निवृत्तमान नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, पूर्व महापौर अतुल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहेंगे।

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल जी से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने सौजन्य भेंट की थी। भेंट के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आजादी के 75वें वर्षगांठ मनाने हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने का आव्हान पर बुरहानपुर जिले में अमृत सरोवर बनाने के अभियान को प्रशासन व समाज साथ मिलकर सिद्दत से जमीनी स्तर लगे है। ‘‘जल शक्ति से जल जीवन‘‘ के तहत युद्ध स्तर पर किए जा रहे भूमितगत जल स्तर में वृद्धि के लिए, बारिश के पानी की एक-एक बून्द के संचय हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे विस्तार से बताते हुए प्रशासन व समाज के सहयोग से भूमिगत जल संरक्षण-संवर्धन हेतु किए जा रहे कार्यों को बुरहानपुर आकर देखने हेतु अनुरोध किया। साथ ही डिजिटल युग को ध्यान में रखते हुए बनाए गए ‘‘पानी एप्प‘‘ मोबाईल एप्प के लोकार्पण करने हेतु आग्रह भी किया था। जिस पर महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा 11 मई 2022 को ‘‘पानी एप‘‘ का लोकार्पण कर पानी परिवार के सदस्यों से संवाद करेंगे।


*विशेष रूप से डिजाईन कर विकसित किया गया ‘‘पानी एप‘‘*

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कि बताया ‘‘पानी एप‘‘ को आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन की उपलब्धता एवं व्यस्ततम दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए डिजाइन कर विकसित किया गया है। बुरहानपुर जिले की 167 ग्राम पंचायतों के 256 गांवों में एक साथ वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जल शक्ति अभियान के कार्य को सुविधाजनक बनाने व परस्पर जुड़े रहते हुए कार्य के सम्पादन के लिए ‘‘पानी एप्प‘‘ विकसित किया गया है। इस एप का उपयोग कर पानी को सम्भालने के लिए तकनीक का समुचित उपयोग करने की योजना है।


*निरंतर जारी है पानी के कार्य*

भेंट के दौरान पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि जल संरक्षण व संवर्धन हेतु पानी सहेजने के कार्य निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में 23 एवं 24 सितंबर 2021 को दो दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण‘‘ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात 10 जिला पंचायत क्षेत्रों के लिए शासकीय व अशासकीय सदस्यों के 8-8 सदस्यीय दल गठित किए गए। गांव-गांव में जल समितियां (पानी परिवार ) गठित कर सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक इस प्रकार 1200 ग्रामवासियों की वृहद कार्यशाला 9 एवं 10 मार्च 2022 को आयोजित की जाकर जमीनी स्तर पर कार्य करने की योजना तैयार कर जमीनी स्तर पर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।

 श्रीमती चिटनिस ने कहा कि ‘‘जल शक्ति से जल जीवन‘‘ हमारा ध्येय वाक्य है। बरसात का पानी सेहजेंगे तो भूमि में पानी होगा, भूमि में पानी हुआ तो टंकिया भरेंगी, टंकियां भरी तभी तो घर-घर के नल में जल पहुंचेगा...। खेती-किसानी व उद्योग-धंधों की दृष्टि से भी भूमिगत जल स्तर जिस गति से गिरता जा रहा है, उसे अब सबको मिलकर सम्भालना ही होगा। जन जागरण के माध्यम से यह संदेश गांव-गांव और घर-घर पहुंचाया जा रहा है।


दिनांक:- 9 मई 2022

01

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.