A description of my image rashtriya news आज से अटल बिहारी बाजपेयी तरणताल (स्वीमिंग पूल) आमजन के लिए ओपन प्रवेश शुल्क 500 रूपये निर्धारितकलेक्टर ने फीता काटकर आम जनता को दी स्वीमिंग पूल की सौगात - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आज से अटल बिहारी बाजपेयी तरणताल (स्वीमिंग पूल) आमजन के लिए ओपन प्रवेश शुल्क 500 रूपये निर्धारितकलेक्टर ने फीता काटकर आम जनता को दी स्वीमिंग पूल की सौगात

 


बुरहानपुर/9 मई, 2022/-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका निगम बुरहानपुर द्वारा निर्मित अटल बिहारी बाजपेयी तरणताल स्वीमिंग पूल को आज जनता के लिए खोला गया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा की उपस्थिति में फीता काटकर आमजनता को यह स्वीमिंग पूल की सौगात दी है।

विदित है कि यह स्वीमिंग पूल रेणुका माता मंदिर के समीपस्थ स्थित है। जिसमें प्रवेश शुल्क 500 रूपये निर्धारित किया गया है। स्वीपिंग पूल पर होमगार्ड सैनिक तैनात रहेंगे। जो भी इच्छुक व्यक्ति स्वीमिंग सीखना/करना चाहते है, वे सहभागिता कर सकते है। फिलहाल व्यक्ति को अभी अपने साथ स्वीमिंग कास्ट्यूम लेकर आना है। आगामी आय के साधनो के अनुरूप अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.आर.बडोले, नगर निगम सहायक आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविन्द्र महाजन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आज से अटल बिहारी बाजपेयी तरणताल (स्वीमिंग पूल) आमजन के लिए ओपन
प्रवेश शुल्क 500 रूपये निर्धारित

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.