युवा कांग्रेस का हल्ला बोल...व्यापम में लिप्त मंत्री,ओएसडी के खिलाफ कार्यवाही हो.........?
बुरहानपुर/व्यापम घोटाला 2 की आग पूरे प्रदेश में सुलगती जा रही है,इस कांड में लिप्त सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ओर मुख्यमंत्री के ओएसडी लक्ष्मण सिंह के खिलाफ कार्यवाही को लेकर आज पूरे प्रदेश में हल्ला बोल आंदोलन किया गया,इसी कड़ी में बुरहानपुर के युवा कांग्रेस पदाधिकारीओ द्वारा धरना देकर अनुविभागीय अधिकारी को एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम प्रेषित करते हुए व्यापम 2 के अपराधीओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई,।
इस अवसर पर ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष उबैद उल्ला ने कहा की ये हल्ला बोल आंदोलन का आगाज है अगर तत्काल कार्यवाही नही की तो चक्काजाम,प्रदेश बन्द,ओर विधानसभा घेराव भी किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी, उप नेता प्रतिपक्ष अमर यादव, दगड़ु चौकसे, अजय उदासीन ,कमलेश शाह, अजय बालापुरकर, राजेश भगत , विनय शाह , सैयद मुश्ताक हुसैन, विधानसभा अध्यक्ष नजीर अंसारी , विधानसभा उपाध्यक्ष साबिर खान,संदीप जाधव,IT सेल जिला अध्यक्ष प्रवीण पाटील ,ब्लॉक अध्यक्ष शुभम वाघ, ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर महाजन , जलीस अंसारी , नौशाद अहमद,संदीप पाटील , शेख शाहरुख ,नानू महाजन,अलीम अंसारी, शेख फरीद , रमेश सिरसत , तौसीफ खान ,शेख सलीम, इमरोज खान ,शक़ील खान, खलील अहमद, मुस्तकीम, अनिल पासी, एवं अन्य साथी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं