धामनगाँव में किसान सम्मेलन आज
बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 07 से 20 अप्रैल तक जिले में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा किसान मोर्चा द्वारा सोमवार11 अप्रैल को शाम 4 बजे ग्राम धामनगाँव स्थित वाघेश्वरी देवी मंदिर परिसर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश पाटिल ने बताया कि सम्मलेन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, पीएम किसान योजना, मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना, और नीम लेपित यूरिया जैसी योजनाओं से किसान को होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की जाएँगी। किसान मोर्चा महामंत्री सुनील वाघे व स्वर्ण सिंह बर्ने ने किसान भाइयो से आव्हान किया है कि सम्मलेन में अधिक अधिक संख्या में पहुंचकर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ अवश्य उठाये।
*भाजपा ने मिट्टी के सकोरे लाभार्थियों को बांटे*
बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय पखवाड़ा अंतर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे के नेतृत्व में जिले के सभी मंडलों में हर घर नल से जल एवं मिट्टी के सकोरे लाभार्थियों को बांटे गए।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत जिले में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को बुरहानपुर विधानसभा के सरदार वल्लभभाई पटेल मंडल ने हर घर नल से जल के लाभान्वित हितग्राहियों से मुलाकात की गई एवं गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी पीने के लिए उपहार स्वरूप मिट्टी का सकोरे भेंट किए।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष विक्रम चंदेल, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोहर दुशाने, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीमा पीलिया, चिंटू राठौर, योगेश ठाकरे, सुनिल शाह, मंडल मंत्री विनायक सहगल, प्रशांत रावतोले, मोहित शाह, रितेश सरोदे, चंद्रकांत वाढे, चेतना रावतोले, राम भाई एवं भाजपा कार्यकर्तागण आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं