संयुक्त मोर्चा जिला बुरहानपुर के नेतृत्व में बुरहानपुर शहर के सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएमश्रीमान k r बडोले साहब का अपर कलेक्टर पद पर प्रमोशन होने पर संयुक्त मोर्चा द्वारा पुष्पा हार पहनाकर स्वागत किया गया
बुरहानपुर /संयुक्त मोर्चा जिला बुरहानपुर के नेतृत्व में बुरहानपुर शहर के सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएमश्रीमान k r बडोले साहब का अपर कलेक्टर पद पर प्रमोशन होने पर संयुक्त मोर्चा द्वारा पुष्पा हार पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर अपाक्स संगठन बुरहानपुर द्वारा वार्षिक कैलेंडर का विमोचन माननीय एसडीएम साहब के आर बडोले द्वारा किया गया इस अवसर पर जिला संयुक्त मोर्चा बुरहानपुर के जिला संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित जिला अध्यक्ष संजय सिंह गहलोत अपॉक्स के जिला अध्यक्ष राजेश सावकारे कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शांताराम निंबोरकर अकरम बागवान अजाक्स के पदाधिकारीअनिल बाविस्कर केतन तारे काशीराम चौहान दीपक डोले ठाकुर अरविंद सिंह कार्तिक पटेल नईम उर रहमान मोहन सिंह बालकर सभी कर्मचारी अधिकारियों ने श्रीमान काशीनाथ बडोले साहब का पदोन्नति के अवसर पर स्वागत किया बधाई प्रेषित की तथा अपॉक्स संगठन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया
कोई टिप्पणी नहीं