A description of my image rashtriya news युवा नेता चंद्रहास शिंदे ने जन्मदिन पर पालक महासंघ को कि किताबे दान,नेकि की दिवार की तरह हर स्कुल मे हो पुरानी किताबे दान पालक महासंघ की जिला प्रशासन से मांग - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

युवा नेता चंद्रहास शिंदे ने जन्मदिन पर पालक महासंघ को कि किताबे दान,नेकि की दिवार की तरह हर स्कुल मे हो पुरानी किताबे दान पालक महासंघ की जिला प्रशासन से मांग

बुरहानपुर । जन्मदिन पर शहर के समाजसेवी, युवा नेता और राजनेता अलग-अलग स्थानो पर  इस दिन को विशेष बनाने के लिए फल, दूध, बिस्किट वितरण इस तरह के अनेक कार्यक्रम करते हैं। 
पालक महासंघ पूरे मध्यप्रदेश में पुस्तकदान महादान अभियान चला रही है। इसी कडी मे शहर के युवा नेता चंद्रहास शिंदे ने अपने जन्मदिन पर कार्यक्रम को विशेष बनाते हुए अपनी बालिका की केजी-2 कि किताबे पालक महासंघ सदस्यो को आमंत्रीत कर दान कि । संस्थो सदस्यो ने जन्मदिन की शुभकामनाए देते हुए पुस्तकदान अभियान मे सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। चंद्रहास शिंदे ने बताया जन्मदिन पर अनेक तरह के सेवाभावी कार्य मेरे व्दारा किए जाते रहे है , लेकिन आज इस अभियान मे मेरे व्दारा सहयोग मुझे आत्मीय खुशी दे रहा है। और जिले के समस्त राजनेता और व्यापारीगण और समाजसेवीयो से मेरी यह अपील है अपने जीवन के महत्वपुर्ण दिनो को यादगार बनाते हुए पालक महासंघ को अपने बालको कि किताबे दान करे। संस्था जिलाध्यक्ष ने अभियान के संदर्भ मे जानकारी देते हुए बताया हमारा निरन्तर प्रयास रहा है गरीब परिवार के बालको को भी गुणवतापुर्ण शिक्षा का अधिकार है । माता- पिता एडमिशन तो प्राइवेट स्कुलो मे करा देते है लेकिन प्राइवेट  स्कुलो मे प्राइवेट पब्लिशर कि महंगी किताबो के कमीशन के खेल मे पढाना यह बाधक है साक्षरता की दिशा मे। हम जिला प्रशासन से भी मांग करते है जिले कि हर स्कुल मै नेकि की दिवार कि तरह किताबो के लिए भी कार्यक्रम चलाया जाए जिससे हर बालक अपनी ही स्कुल मे अपनी पुरानी किताबे जमा करा दे और आवश्यकता कि किताबे प्राप्त कर ले। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ पालको का अनावश्यक खर्च होने वाले पैसे भी बचेंगे। समाजसेवी धर्मेन्द्र सोनी ने कहा हम निरन्तर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अधिकारीयो से मांग करते आ रहे शासन कि NCERT की किताबो मे पाठयक्रम बहुत अच्छा है उसी से निजी स्कुलो मे भी पढाई कराई जाए लेकिन आज भी प्राइवेट पब्लिशर की किताबो से पढाया जा रहा इस और जिम्मेदार अधिकारीयो व्दारा ध्यान दिए जाने कि आवश्यकता है। इस अवसर पर संजय चौधरी, जय कुमार गंगराडे और रिटायर्ड कर्मचारी नाईक भी शामील हुए

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.