rashtriya news 12 मार्च से होगी वार्षिक संगीत महोत्सव हृदय दृश्यम की शुरूवात - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

12 मार्च से होगी वार्षिक संगीत महोत्सव हृदय दृश्यम की शुरूवात

 
भोपाल /12 मार्च से होगी वार्षिक संगीत महोत्सव हृदय दृश्यम की शुरूवात
 पहली बार भोपाल सहित प्रदेश के चार प्रमुख शहरों में होगा इस मेगा इवेंट का आयोजन 
मध्य प्रदेश टूरिज्म तथा मध्य प्रदेश संस्‍कृति विभाग के सहयोग से राष्‍ट्रीय व अन्‍तर्राष्‍ट्रीय संगीत कला को प्रदर्शित व संग्रहित करने हेतु प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले वार्षिक संगीत समारोह हृदय दृश्यम के पांचवे संस्करण का आयोजन दिनांक 12 मार्च से 15 मार्च तक किया जा रहा है। 
 
समारोह की लोक‍प्रियता तथा लोगों के प्रति इसके रूझान को देखते हुए पांचवे संस्करण का आयोजन भोपाल के साथ इंदौर, बटेश्वर जिला मुरैना तथा मांडू जिला धार में भी किया जा रहा है।
 
भोपाल में यह आयोजन दिनांक 12 और 13 मार्च को एतिहासिक और कलात्मक महत्व वाले प्रतिष्ठित स्थानों कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (मिंटो हॉल), भारत भवन, रवींद्र भवन, जनजातीय संग्रहालय और ड्राइव-इन सिनेमा परिसर (होटल लेक व्‍यू) पर आयोजित किया जा रहा है।
 
इस दो दिवसीय संगीत संध्या में देश – विदेश के कई सुप्रसिद्ध कलाकार जैसे सरोद वादक श्री अमान अली बंगश, स्पेनिश कलाकार श्री अल्मुडेना लोंगारेस, पद्मश्री डॉ भारती बंधु द्वारा कबीर ज्ञान और सूफी संगीत प्रस्तुत, शेफाली द्वारा पॉप-रॉक संगीत, पद्मश्री सोमा घोष, श्री जो एल्वरस तथा श्री माटेओ फ्राबोनी द्वारा नाद ब्रम्ह फ्युजन, श्री लिरॉन मेयुहस द्वारा ऐथेनिक संगीत एवं ध्रुवा द्वारा संस्‍कृत बैंड प्रस्‍तुति दी जायेगी।
 
14 मार्च को इंदौर में श्री राहुल शर्मा और श्री पूर्बयन चटर्जी द्वारा रवींद्र नाट्य गृह में क्रमश: संतूर और सितार वादन, तथा बटेश्वर में अलमुडेना लोंगारेस द्वारा लोक संगीत प्रस्‍तुति और अमन अली द्वारा सरोद वादन प्रस्‍तुति दी जायेगी।
 
आयोजन का समापन 15 मार्च को मांडू में इज़राइल के लिरोन मेयुहास द्वारा संगीत प्रस्‍तुति, राकेश चौसरिया (बांसूरी) और इटली के माटेओ फ्राबोनी (पर्सियसियन) प्रस्‍तुतियों द्वारा किया जायेगा।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
  
 
 
 
 
आयोजन में स्‍थानीय कलाकारों को भी अपना कौशल दिखाने का अवसर दिया जाता है। गत वर्षो में भी कई अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को व्यक्तिगत निमंत्रण पर महोत्सव में शामिल किया गया था। 
 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.