ग्राम डवाली कला प्रस्थान पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया प्रवासी मजदूरों को जनसाहस सनसंस्था के MRC प्रोजेक्ट की जानकारी दी सुरक्षित पलायन कैसे किया जाए
नेपानगर /ग्राम डवाली कला प्रस्थान पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया प्रवासी मजदूरों को जनसाहस सनसंस्था के MRC प्रोजेक्ट की जानकारी दी सुरक्षित पलायन कैसे किया जाए ये बताया गया प्रवासी मजदूरों और योजनाओ से वंचित अन्य मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओ और अन्य योजनाओ से कैसे जुड़ सकते है, उसके लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या होने चाहिए ये बताया गया और एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के बारे में मजदूरों को जानकारी दी गई । जनसाहस संस्था की निःशुल्क हेल्पलाइन सेवा 18002000211 के उपयोग के बारे में भी बताया गया। इस प्रशिक्षण में जनसाहस संस्था के फील्ड ऑफिसर मनिष राठोड़ और जनसाथी गोविंद राठोड़ द्वारा इस प्रशिक्षण में भागीदारी की गई ।।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं