rashtriya news 47वां उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह 11 से 13 मार्च तक, देश भर से आएंगे कलाकर, रोजाना साढ़े 7बजे से शुरु होगी संगीत संध्यासतना 9 मार्च 2022 - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

47वां उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह 11 से 13 मार्च तक, देश भर से आएंगे कलाकर, रोजाना साढ़े 7बजे से शुरु होगी संगीत संध्यासतना 9 मार्च 2022


 सतना  /मध्यप्रदेश के सतना जिले की धार्मिक नगरी मैहर में प्रतिवर्ष होने वाले ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह इस वर्ष 11 से 13 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन, स्थानीय आयोजन समिति मैहर और नागरिकों के सहयोग से संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त आयोजन में तीन दिवसीय समारोह की संगीत संध्या रात साढ़े 7 बजे से शुरु होगी। कार्यक्रम में सभी नागरिकों का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। शास्त्रीय गायन, वादन एवं नृत्य के तीन दिवसीय समारोह में सभी से उपस्थिति का आग्रह किया गया है।
उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 11 मार्च को रात साढ़े 7 बजे स्टेडियम ग्राउंड मैहर में किया जाएगा। संगीत समारोह की प्रतिदिन की संगीत संध्या मैहर वाद्य वृन्द के वादन से होगी। समारोह में देश-विदेश के ख्यातिलब्ध कलाकारों के अलावा स्थानीय स्तर के कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी। इस दौरान सरोद अली पद्मविभूषण उस्ताद अली अकबर खां की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर और कथक महाराज पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज पर एकाग्र छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
तीन दिवसीय समारोह के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ’11 मार्च’ को प्रथम संगीत संध्या में मैहर वाद्य वृन्द-मैहर, पंडित विश्वमोहन भट्ट एवं सलिल भट्ट जयपुर द्वारा मोहन वीणा-सात्विक वीणा, रश्मि चैधरी लखनऊ द्वारा गायन, पल्लिपुरम सुनील एवं पेरिस लक्ष्मी कोट्टायम केरल द्वारा कथकली-भरतनाट्यम युगल समूह की प्रस्तुतियां होंगी।
द्वितीय संगीत संध्या में ’12 मार्च’ को उस्ताद अली खां वृन्द वादन कोलकाता द्वारा वृन्द वादन, हेमांगी भगत नेने हैदराबाद द्वारा गायन, पंडित बंसत काबरा जोधपुर द्वारा सरोद, आचार्य गोस्वामी गोकुलोत्स्व जी महाराज इंदौर द्वारा गायन एवं दिल्ली की गीता चन्द्रन एवं साथी कलाकारो द्वारा भरतनाट्यम समूह की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
इसी प्रकार आखिरी और तीसरी संगीत संध्या में ’13 मार्च’ को लखनऊ की विधि नागर एवं साथी कलाकारो द्वारा कथक, आरती अंकलीकर मुंबई द्वारा गायन, पंडित रोनू मजूमदार मुंबई द्वारा बांसुरी, कल्पना झोकरकर इंदौर द्वारा गायन एवं पूर्वायन चटर्जी मुंबई द्वारा सितार के कार्यक्रम की प्रस्तुतियां होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.