मजदूर के हाथ की उंगलियां कटने पर नहीं मिला मुआवजा ना वेतन श्रम पदाधिकारी ,जिला कलेक्टर सहीत उपभोक्ता अधिकार संगठन से की शिकायत बुरहानपुर टेक्सटाइल लिमिटेड(बी.टी.मिल्स) का मामला
बुरहानपुर नि.प्र -- शहर से लगभग सात किलोमीटर दूर बसाड रोड पर स्थित बी.टी.मिल्स मैं विगत चार वर्षों से मजदूर राधेश्याम कन्हैया लाल प्रजापति सेंटर मशीन पर ऑपरेटर पद पर कार्य करते आ रहा था दिनांक 23 जनवरी 2022 रविवार को मशीन पर कार्य करते समय अचानक मशीन के क्लिप चैन में हाथ फसने से सीधे हाथ की चार उंगलियां कटी मजदूर राधेश्याम बेहोश होकर मशीन पर गिर पड़ा मशीन पर कार्यत मजदूर और बी.टी.मिल्स संचालक नवल कापडीया मजदूर राधेश्याम को जिला अस्पताल ना ले जाते दूसरी ओर पुलिस केस से बचने के लिए अपने निजी अस्पताल प्रिशियस लाईफ केयर हॉस्पिटल इंदिरा कॉलोनी के समीप ले गए बी.टी.मिल्स संचालक नवल कपड़िया ने मजदूर राधेश्याम और उसके पिता कन्हैयालाल को कहा था कि पुलिस केस ना करें इलाज होने के बाद में उसे प्रमानेड कर दूंगा और घर बैठे पगार भी दूंगा मजदूर राधेश्याम और उसके माता-पिता बी.टी. मिल्स संचालक नवल कावड़िया के आश्वासन पर अब तक रहे परंतु आज तक मजदूर राधेश्याम कौ बी .टी.मिल्स संचालक नवल कापडीया द्वारा मजदूर कोई भी सेवा उपलब्ध नहीं की गई जिससे तंग आकर मजदूर राधेश्याम और उसकी मां और पिता कन्हैया लाल प्रजापति और परिवार के सदस्यों ने मिलकर श्रम पदाधिकारी जिला कलेक्टर सहित उपभोक्ता अधिकार संगठन से लिखित में शिकायत की......
कोई टिप्पणी नहीं