Header Ads

*हरसूद विधायक और वन मंत्री विजय शाह एंबुलेंस को धक्का लगाते नजर आए*


वन मंत्री विजय शाह हुए नाराज 
जी हां विधानसभा क्षेत्र हरसूद के विधायक एवं प्रदेश के वन मंत्री डॉ विजय शाह हरसूद पहुंचे उनके द्वारा आज निशुल्क एंबुलेंस का शुभारंभ करना था लेकिन एंबुलेंस नई की जगह पुरानी दिखाई पड़ी , यह देख मंत्री जी ने नाराजगी जताई एवं संबंधित अधिकारी को लगाई फटकार ।
मंत्री जी ने कहा नहीं चाहिए ऐसी एंबुलेंस जिसका कोई भरोसा नहीं  के कब बन्द हो जाए हमे क्षेत्र की जनता को नई एंबुलेंस देना है नई एंबुलेंस कहां है हमें पुरानी एंबुलेंस नहीं चाहिए।
हमने भोपाल जाकर मुख्य मंत्री जी से नई एंबुलेंस की स्वीकृति कराने की बात की थी ओर आप लोग यहां पुरानी खटारा एंबुलेंस लाकर खड़ी करदी।

मंत्री विजय शाह ने एंबुलेंस को धक्का लगाते हुए वहां से रवाना कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.