rashtriya news महाराष्ट्र में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बुरहानपुर पुलिस अलर्ट पर - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

महाराष्ट्र में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बुरहानपुर पुलिस अलर्ट पर


महाराष्ट्र में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बुरहानपुर पुलिस अलर्ट पर


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) जिले की बार्डर चेक पोस्ट व महाराष्ट्र से लगे अन्दर वाले रास्तों पर बढ़ाई सख्ती। 
बिना RTPCR टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट के अन्दर के रास्तों से जिलें में घुसने का प्रयास करने पर थाना खकनार मे 9 लोगो पर की गई धारा 188 की कार्यवाही।


महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलो विशेषकर अमरावती वैरिएंट के चलते  बुरहानपुर पुलिस ने बार्डर पर सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने इस हेतु बार्डर चेकिंग में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्ती बरतते हुए महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही प्रवेश देने व फिर भी किसी तरह घुसने का प्रवेश करने वालो पर सीधे अपराध दर्ज करने के लिए निर्देशित किया है। जो लोग मुख्य रास्तो पर पुलिस चैकिंग के डर से अंदर के चोर रास्तो से जिले में घुसने का प्रयास कर रहे थे ऐसे लोगो के लिए टीम बनाकर चेकिंग की गई और जो लोग बिना RTPCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट के जिले में घुसने का प्रयास करते पाए गए,


पिछले दो दिनों ऐसे 9 लोगो पर थाना खकनार में 188 भादवि की कार्यवाही व विरोध करने विवाद करने वालो पर 151 दप्रस के तहत कार्यवाही की गई है। खकनार पुलिस द्वारा अंदर वाले पांडरी ,मोहनगढ , सीतापुर वाले बार्डर के रास्तो पर लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी प्रकार थाना लालबाग के लोनी चेक पोस्ट व थाना शाहुपुर में भी भोटा फाटा , अंतुर्ली फाटा , करोली फाटा , पातोंडी चेक पोस्ट पर पुलिस सख्ती से चेकिंग कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.