rashtriya news हरसूद में ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक सम्पन्न - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

हरसूद में ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक सम्पन्न



खण्डवा 19 मई, 2021 - बुधवार शाम को हरसूद एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष में प्रदेश के वन मंत्री एवं हरसूद क्षेत्र के विधायक डॉ. कुंवर विजय शाह की अध्यक्षता में विकासखण्ड स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, एसडीओपी श्री रविन्द्र वास्कले, जनपद अध्यक्ष किल्लौद श्री पंकज पटेल, जनपद उपाध्यक्ष खालवा श्री हरिश यादव , नगर परिषद हरसूद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पटेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी गण मौजूद थे। बैठक में वन मंत्री. डॉ. शाह ने बताया कि खण्डवा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से सभी  नागरिकों के सहयोग से कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया गया तथा जिले के नागरिकों ने मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का अच्छी तरह पालन किया, जिसकी बदौलत खण्डवा जिले में कोरोना संक्रमण में बहुत कमी आई है तथा प्रदेश में सबसे कम पॉजिटिविटी रेट खण्डवा जिले की ही है।
वन मंत्री. डॉ. शाह ने बैठक में कहा कि अब खण्डवा जिले में लॉकडाउन व कोरोना कर्फ्यू को धीरे धीरे समाप्त करते हुए विभिन्न चरणों में बाजार खोलने की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि खण्डवा जिले में कोरोना कर्फ्यू को अनलॉक करने की कार्ययोजना बनाकर जिला प्रशासन ने राज्य शासन को भेजी है। वहां से अनुमोदन उपरांत शीघ्र ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी। वन मंत्री. डॉ. शाह ने कहा कि सभी नागरिक यह ध्यान रखें कि अनलॉक होने के बाद भी मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की आदत का पालन करना न छोड़े। उन्होंने सभी से अपनी बारी आने पर टीकाकरण करवाने की भी अपील की। एसडीएम डॉ. झाडे ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से अनलॉक की कार्ययोजना प्रस्तुत की और बताया कि विभिन्न चरणों में हरसूद क्षेत्र के बाजार धीरे धीरे खोले जायेंगे। बैठक में नागरिकों ने भी अनलॉक प्रक्रिया के संबंध में अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.