हरसूद में ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक सम्पन्न
वन मंत्री. डॉ. शाह ने बैठक में कहा कि अब खण्डवा जिले में लॉकडाउन व कोरोना कर्फ्यू को धीरे धीरे समाप्त करते हुए विभिन्न चरणों में बाजार खोलने की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि खण्डवा जिले में कोरोना कर्फ्यू को अनलॉक करने की कार्ययोजना बनाकर जिला प्रशासन ने राज्य शासन को भेजी है। वहां से अनुमोदन उपरांत शीघ्र ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी। वन मंत्री. डॉ. शाह ने कहा कि सभी नागरिक यह ध्यान रखें कि अनलॉक होने के बाद भी मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की आदत का पालन करना न छोड़े। उन्होंने सभी से अपनी बारी आने पर टीकाकरण करवाने की भी अपील की। एसडीएम डॉ. झाडे ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से अनलॉक की कार्ययोजना प्रस्तुत की और बताया कि विभिन्न चरणों में हरसूद क्षेत्र के बाजार धीरे धीरे खोले जायेंगे। बैठक में नागरिकों ने भी अनलॉक प्रक्रिया के संबंध में अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं