मंत्री बिसहुलाल सिंह का फरमान उपार्जन किए गए अनाज को खराब करने पर होगी कार्रवाई
मंत्री बिसहुलाल सिंह का फरमान उपार्जन किए गए अनाज को खराब करने पर होगी कार्रवाई
दतिया,सतना, रीवा होशंगाबाद, शहडोल ओर अनूपपुर जिले के कलेक्टर से की बात
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि यदि उपार्जन किए गए अनाज को खराब होते है तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।मंत्री ने दतिया,सतना, रीवा होशंगाबाद, शहडोल ओर अनूपपुर जिले के कलेक्टर फोन पर से की बात करने के बाद निर्देश जारी किए
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाऊ लाल सिंह ने दतिया सतना रीवा होशंगाबाद शहडोल ओर अनूपपुर जिले के कलेक्टर और इन्हीं जिलों के जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम से दूरभाष पर चर्चा की ओर निर्देश दिए गए कि सभी उपार्जन केंद्रों से से गेहूं चना मसूर सरसो का उठाओ तत्काल कराया जाए यह भी निर्देश दिए गए कि अगर किसी भी उपार्जन केंद्रों में खरीदी उपरांत समय सीमा पर परिवहन नहीं कराया गया तो इसकी सीधी तौर पर जिम्मेदारी जिला प्रबंधक की होगी
दरअसल उपार्जन केंद्र से परिवहन किए जाने हेतु निविदाओं को माध्यम बनाकर अनुमति दी गई थी मंत्री ने कहा कि यदि कोई परिवहनकरता समय सीमा में परिवहन नहीं करता है तो ऐसे परिवहनकरता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
बाईट-बिसहलाल लाल सिंह,मंत्री
भोपाल से मोइन खान की रिपोर्ट
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं