rashtriya news वर्षा ऋतु के पूर्व कॉलोनियों में किया जाए रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

वर्षा ऋतु के पूर्व कॉलोनियों में किया जाए रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर नगरीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर नगर निगमायुक्त को पत्र प्रेषित कर सुझाव दिए तथा पहल करने की बात कही।
 श्रीमती चिटनिस ने कहा कि निकाय क्षेत्र अंतर्गत आने वाली इंदिरा कॉलोनी, बालाजी नगर, गुरूदत्त नगर, गुरूसिख नगर, ठाकुर कॉलोनी, सर्वाेदय नगर, गांधी कॉलोनी, सी.के.ग्रीन, श्रीनगर कॉलोनी, मारवाड़ी कॉलोनी, रचना अपार्टमेंट एवं नारायण नगर सहित क्षेत्र की अन्य कॉलोनियों में प्रतिवर्ष ग्रीष्म ऋतु के दौरान जल स्थिति को लेकर रेड जोन में आ जाते हैं। निकाय द्वारा उक्त क्षेत्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग करवाई गई है परंतु फिर भी प्रतिवर्ष जल संकट की स्थिति निर्मित होती है। उक्त क्षेत्र में निगम की कॉलोनियों के साथ-साथ प्राइवेट कॉलोनियां भी हैं, जिनमें जल संकट की स्थिति निर्मित होती है। इन कॉलोनियों के रहवासियों द्वारा विधिवत तरीके से निगम से अनुमतियां प्राप्त की गई हैं। जिसमें हितग्राहियों की रेन वाटर हार्वेस्टिंग मद में राशि निगम खाते में जमा है। उक्त कॉलोनियों के रहवासियों से चर्चा की गई है। रहवासियों द्वारा जल संरक्षण समिति बनाकर उक्त कॉलोनियों में जनभागीदारी से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने पर सहमति दी गई है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि निगम द्वारा उन्हें टेक्निकल सपोर्ट दिया जाकर निगम मद में जमा रेन वाटर हार्वेस्टिंग की राशि को उक्त कॉलोनियों मंे रहवासी को कार्य हो जाने के पश्चात वापस दी जाए।
 श्रीमती अर्चना चिटनिस ने वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के पूर्व रेन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु निगमायुक्त से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर कॉलोनी वासियों से चर्चा कर कार्य प्रारंभ करवाना सुनिश्चित किए जाने की बात कही।

दिनांक:- 28 मई 2021
01

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.