A description of my image rashtriya news वर्षा ऋतु के पूर्व पांडारोल नाले का किया जाए गहरीकरण-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

वर्षा ऋतु के पूर्व पांडारोल नाले का किया जाए गहरीकरण-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर। क्षेत्र की जागरूक जनप्रतिनिधि एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने वर्षा ऋतु के पूर्व बुरहानपुर नगर पांडारोल नाले के गहरीकरण हेतु नगर निगमायुक्त को पत्र प्रेषित कर शीघ्र-अतिशीघ्र इस संदर्भ में योजना बनाकर नाले के गहरीकरण कार्य को किया जाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि आगामी वर्ष में ग्रीष्म ऋतु में आने वाले जल संकट नियंत्रित हो सके। साथ ही इस वर्ष आने वाले पांडरोल नाले की निचली बस्ती में बाढ़ को रोका जा सके।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर नगरीय क्षेत्र प्रतिवर्ष ग्रीष्म ऋतु में जल संकट से जूझता है। लगभग 10 वार्डों में मई माह में ट्यूबवेल का जलस्तर 700-800 फिट से भी नीचे चला जाता है। जिससे कई बार इन वार्डों में अतिरिक्त राशि का व्यय कर परिवहन से जल की पूर्ति की जाती है। इसके अतिरिक्त प्रतिवर्ष वर्षाऋतु के कारण नगरीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पांडारोल नाले के केचमेंट एरिया की निचली बस्तियों में प्रतिवर्ष बाढ़ का खतरा रहता है। यदि इस वर्ष वर्षा ऋतु के पूर्व पांडारोल नाले का विधिवत तरीके से गहरीकरण किया जाता है तो इससे नाले की केचमेंट एरिया में सीपेज से आसपास के ट्यूबवेल का जलस्तर तो बढ़ेगा ही साथ ही वर्षा ऋतु के दौरान आने वाली बाढ़ की स्थिति को हम नियंत्रित भी कर पाएंगे।

दिनांक:- 27 मई 2021
02

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.