Header Ads

ग्राम पंचायत पातोंडा बुरहानपुर में सुश्री रोशनी बिलवाल कमांडेंट द्वारा आदरणीय मौलवी श्री रमजान शाहबाज से मस्जिद में जाकर भेंट की गई एवं कोविड वैक्सीन नहीं लगाने का कारण जाना


बुरहानपुर राजूसिंग राठौड ग्राम पंचायत पातोंडा बुरहानपुर में सुश्री रोशनी बिलवाल कमांडेंट द्वारा आदरणीय मौलवी श्री रमजान शाहबाज से मस्जिद में जाकर भेंट की गई एवं कोविड वैक्सीन नहीं लगाने का कारण जाना मौलवी जी द्वारा बताया गया की हमारे लोगो के बीच अफवाह हे की वैक्सीन से स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा हे ,


इसलिए वैक्सीन नहीं लगवाना हे सुश्री रोशनी कमांडेंट द्वारा उनको वक्सीनशन के लाभ बताये लोगो को भी समझाया वक्सीनेशन्स के बारे में जो गलत धारना लोगो के मन में हे वो मात्र अफवाह है आप उनसे बात करे जिन्होंने वक्सीनेशन्स करवाया हे ।

श्री मौलवी साहब एवं उनके साथी श्री सालदार दगडू द्वारा सहयोग कर स्वयं प्रभावित होकर वक्सीनेशन्स करवाया एवं समाज के लिए उत्तम उदाहरण दिया लोगो से अपील है की वक्सीनशन की अफवाहों से बचे एवं लोगो को जागरूक कर अधिक से अधिक वक्सीनशन करवाये इस महामारी को खत्म करें ,मौलवी साहब का आभार

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.