बुरहानपुर ज़िले की आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किया अनुरोध
आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित जिला अध्यक्ष रियाज खोकर एवं समस्त आम आदमी पार्टी बुरहानपुर ने मध्य प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध निवेदन किया है कि जिस प्रकार आपने इंदौर की आम जनता के विरोध को देखते हुए आमजन भावना को देखते हुए 1 अप्रैल 2021 से लगने वाले नल जल कर एवं संपत्ति कर एवं कचरा प्रबंधन पर लगने वाले समस्त शुल्क स्थगित कर दिया गया है उसी प्रकार बुरहानपुर में भी आम जनता को सुविधा प्रदान करते हुए मध्यम वर्गीय परिवार को देखते हुए एवं समस्त बुरहानपुर की जनता को हितों को ध्यान में रखते हुए एक अप्रैल 2021 से बढ़ने वाले नगर पालिका निगम बुरहानपुर द्वारा थोपे गए निर्णय को भी स्थगित किया जाए जिस प्रकार आप ने इंदौर में किया मैं सभी शहर वासियों की ओर से आप से आव्हान करती हूं शहर की जनता के हित में तुरंत बढ़ाई गई नल जल कर एवं संपत्ति करको स्थगित कर पूर्व में लिए जा रही दर पर नगर निगम नल जल कर टैक्स वसूला जाए जैसा कि ₹50 महीना हालांकि हमारी आम आदमी पार्टी सत्ता में आएगी तो निशुल्क की व्यवस्था की जाएगी इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष रियाज खोकर शेख वसीम सिद्दीक अख्तर नईम अख्तर शांतनु पाटीदा शेख नफीस सुरेश चौक से नीतू मिश्रा विजया पवार आदि ने भी टैक्स वापस करने का अनुरोध किया
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं