rashtriya news खालवा परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 11-11 पद रिक्त ,16 अप्रैल तक जमा होंगे आवेदन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

खालवा परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 11-11 पद रिक्त ,16 अप्रैल तक जमा होंगे आवेदन


 एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 11 एवं सहायिका के लिए 11 रिक्त पदो की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। ये आवेदन 16 अप्रैल तक एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते है। जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता के 1-1 पद रिक्त हैं, उनमें खेड़ी, नीमखेड़ा, फेफरी सरकार, धामा, कदवालिया, नमापुर, गारबेड़ी, भागपुरा, अम्बापाट, मिरीखेड़ा एवं खोखरिया शामिल है। इसके अलावा जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों में सहायिका के 1-1 पद रिक्त है, उनमें ढोलगांव, गुलाई, सेमल्या, कुटबी2 एवं कुटबी 3, गारबेडी, टिमरनी, कुम्हारखेड़ा, सिरपुर, मलगांव एवं दुध कुंडिया शामिल है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा ने बताया कि आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है तथा कार्य दिवसों में सायं 4 बजे के बीच कार्यालय में जमा कराये जा सकते है। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, आदि की छायाप्रति संलग्न करना होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना खालवा कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम 12 वीं कक्षा व आंगनवाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम 5 कक्षा पास होना आवष्यक है। आवेदिका की आयु 1 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कार्यकर्ता व सहायिका को निर्धारित दर पर मानदेय दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.