rashtriya news आंगनवाड़ी केंद्रों पर मनाया जा रहा राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा माह। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

आंगनवाड़ी केंद्रों पर मनाया जा रहा राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा माह।

*डोईफोड़िया (नीलेश राठौड़)-* सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों मे राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा माह दिनांक  16 से 31 मार्च तक चलेगा। जिसके अंतगत विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है।आँगनबाड़ी केन्द्र लोखण्डिया ओर खापरखेडा में किशोरी बालिकाओ को बुलवाकर पोषण एव अतिपोषण अनिमिया की जानकारी बताई गई खाने  मे उचित पोषण विटामिन आयरन काईब्रोहाईट्डेड वसा प्रोटीन खनिज लवण जैसे तत्व को कैसे हमारे खाने में सम्मिलित किया जाना चाहिए यह सारी बाते बताई  गई।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रंजना चौहान और लता वाघ ने बताया कि महिला और बाल विकास मंत्रालय 16 मार्च से 31 मार्च, 2021 तक पोषण पखवाड़ा मना रहा है। महिला और बाल विकास विभाग या समाज कल्याण विभाग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पोषण पखवाड़ा के लिए नोडल विभाग है।पोषण पखवाड़ा  के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में खाद्य  का उपयोग करके पोषण संबंधी समस्या का समाधान करना और पोषण पंचायतों को व्यवस्थित करना है। इसके तहत, आंगनवाड़ी केंद्रों में से प्रत्येक को पोषण संबंधी समृद्ध पौधों के 4 नमूने वितरित करेंगे। यह पोषण संबंधी चुनौतियों का मुकाबला करने में सहायता करेगा। इसके वितरण की देखरेख स्थानीय पंचायत और डीएम या डीसी द्वारा की जाएगी। मंत्रालय कुपोषण के प्रसार और इसके परिणामों, खाद्य वानिकी, पोषण वाटिका, SAM  बच्चों की पहचान और इसके प्रबंधन सहित विषयों पर जागरूकता अभियान का काम भी करेगा।पोषण अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 मार्च, 2018 को पोषण अभियान शुरू किया गया था। यह मिशन समग्र रूप से पोषण परिणामों में सुधार करने का प्रयास करता है।  यह व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन भी लाता है ताकि मिशन को उचित रूप से सफल बनाया जा सके। इस दौरान आंगनवाडी कार्यकर्ता रंजना चौहान,लता वाघ सरपंच दसरी बाई, सहायिका सुनीता पंवार,लक्ष्मी डावर मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.